युवाओं का दृष्टिकोण तय करेगा भविष्य की दिशा : डीएम

“युवा प्रेरणा सम्मान समारोह” ने युवाओं के बीच नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “युवा देश का भविष्य हैं। उनका दृष्टिकोण और निर्णय ही देश के भविष्य की दिशा तय करेगा.”












                                           

- स्वामी विवेकानंद जयंती पर हुआ ‘युवा प्रेरणा सम्मान समारोह’ का आयोजन
- जिले के युवाओं को सम्मानित कर दी नई प्रेरणा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बक्सर में आयोजित “युवा प्रेरणा सम्मान समारोह” ने युवाओं के बीच नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा, “युवा देश का भविष्य हैं। उनका दृष्टिकोण और निर्णय ही देश के भविष्य की दिशा तय करेगा.”

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन और आयोजन परिषद की बक्सर अध्यक्ष, वर्षा पांडेय ने किया. उन्होंने अपने प्रभावी नेतृत्व से युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और परिश्रम से किसी भी चुनौती को अवसर में बदला जा सकता है.

इस अवसर पर शिक्षा, समाजसेवा, पर्यावरण, साहित्य और खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे युवाओं को “युवा प्रेरणा सम्मान” से नवाजा गया. समारोह में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को अपने विचारों और कार्यों से समाज को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया.

विशिष्ट अतिथियों का मार्गदर्शन : 

इस समारोह में एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी, और दक्षिण मगध प्रांत के महासचिव डॉ. वाल्मीकि कुमार सहित कई प्रमुख अतिथि मौजूद रहे. सभी ने युवाओं को अपने कार्यक्षेत्र में योगदान देने और समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया.

कार्यक्रम की विशेषताएं :

कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक ज्ञानवर्धक क्विज़ राउंड आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. विजेताओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया.

कार्यक्रम का संचालन अखिलेश पांडेय ने किया, जबकि क्विज़ राउंड का नेतृत्व हेडमास्टर चौधरी और श्वेतप्रकाश जी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन सचिव हनुमान अग्रवाल ने किया. कोषाध्यक्ष सतीश त्रिपाठी और उपाध्यक्ष प्रकाश पांडेय सहित अन्य सदस्यों ने इस आयोजन में सहयोग प्रदान किया.

इस प्रेरक आयोजन ने जिले के युवाओं को समाज के प्रति अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को समझने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, विद्वतजन, महिलाएं, परिषद के कार्यकर्ता और सैकड़ों युवा शामिल हुए.











Post a Comment

0 Comments