शिक्षकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
प्रतीकात्मक मशाल के साथ बच्चे और शिक्षक |
- 28 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच पंजीयन और टेस्ट होंगे आयोजित
- अंडर-14 और अंडर-16 छात्रों की खेल प्रतिभा निखारने का प्रयास
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : शिक्षा विभाग द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में मशाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत 28 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 के बीच पंजीयन और बैटरी टेस्ट का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, नोडल शिक्षक और कंप्यूटर जानकार शिक्षक के सहयोग से संचालित किया जाएगा.
जिले के 11 प्रखंडों के मध्य विद्यालयों और उच्च विद्यालयों में इस प्रतियोगिता को भव्यता और सक्रियता के साथ आयोजित किया जा रहा है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) मोहम्मद शारिक अशरफ ने बताया कि यह प्रतियोगिता अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के छात्रों के लिए आयोजित की जा रही है. इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के विभिन्न विद्यालयों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारना और प्रोत्साहित करना है. शिक्षा विभाग की यह महत्वाकांक्षी योजना 'खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार' के तहत चलाई जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और राज्य स्तर पर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है.
प्रतियोगिता का दूसरा चरण 7 जनवरी से 9 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा. विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय प्रशासन द्वारा किया जाएगा. यह प्रतियोगिता ऑफलाइन मोड में होगी, लेकिन प्रतियोगिता की पूरी रिपोर्टिंग ऑनलाइन मोड में की जाएगी. इससे विद्यालय स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रतियोगिता की प्रगति पर नजर रखी जा सकेगी.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षक समुदाय भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहा है. शिक्षक डॉ. मनीष कुमार शशि, अशोक कुमार, संभाग प्रभारी डॉ. तेज बहादुर सिंह, सुरेंद्र सिंह और आकांक्षा यादव सहित कई शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की है. शिक्षकों का मानना है कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को सामने लाते हैं, बल्कि उनके शारीरिक और मानसिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
इस आयोजन से शिक्षा विभाग को उम्मीद है कि यह प्रतियोगिता छात्रों में खेल भावना का विकास करेगी और राज्य के खेल मानचित्र पर बक्सर का नाम रोशन करेगी.
0 Comments