न्यू ईयर पार्टी के दौरान युवक की हत्या मामले में घंटों सड़क जाम, पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने प्राथमिकी में बताया कि एक जनवरी को दोपहर ढाई बजे गांव के सर्वानंद उपाध्याय और अनिल उपाध्याय संजय को बुलाकर ले गए थे. 










                                           



- मुआवजा और सुरक्षा की मांग पर परिजनों का प्रदर्शन
- पांच आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी के तहत मामला दर्ज

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के भरखरा गांव में न्यू ईयर पार्टी के दौरान युवक की हत्या के विरोध में परिजनों ने शव के साथ बक्सर-कोचस मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों ने मुआवजा और सुरक्षा की मांग को लेकर नारेबाजी की. परिजनों का आरोप है कि यह हत्या साजिश के तहत की गई है और इसका खुलासा होना चाहिए. उधर मामले में पांच नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध प्रारंभ की दर्ज कराई गई है.

घटना एक जनवरी की है जब गांव का ही निवासी संजय पासवान, सर्वानंद उपाध्याय के साथ पार्टी मनाने गया था. इसके बाद से वह लापता था. शुक्रवार को उसका शव सर्वानंद के घर से बरामद हुआ. सड़क जाम के दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि हत्या में एक नहीं बल्कि कई लोग शामिल हो सकते हैं.

करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर चार किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और थानाध्यक्ष संतोष कुमार के समझाने के बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात बहाल किया गया.

पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

संजय पासवान की हत्या के मामले में पांच लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी पार्वती देवी ने प्राथमिकी में बताया कि एक जनवरी को दोपहर ढाई बजे गांव के सर्वानंद उपाध्याय और अनिल उपाध्याय संजय को बुलाकर ले गए थे. रात तक संजय के घर न लौटने पर परिवार को जानकारी मिली कि वह पार्टी में था. पार्टी में मनीष उपाध्याय, राकेश उपाध्याय, गोविंद राजभर समेत अन्य लोग भी शामिल थे.

सुबह तक संजय के घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.










Post a Comment

0 Comments