इस दौरान हत्या के प्रयास के एक मामले में एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है. उधर एसपी के द्वारा बक्सर नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा कंट्रोल रूम से लिया लिया.
कैमरों का जायजा लेते एसपी |
- विशेष अभियान के तहत पुलिस की कार्रवाई
- हत्या के प्रयास मामले में एक अभियुक्त गिरफ्तार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में पुलिस द्वारा 3 जनवरी से 4 जनवरी की सुबह तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत 36 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. इस दौरान हत्या के प्रयास के एक मामले में एक अभियुक्त की भी गिरफ्तारी हुई है. उधर एसपी के द्वारा नगर के विभिन्न चौक-चौराहों पर ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा कंट्रोल रूम से लिया लिया.
एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर चले विशेष अभियान में शराब के मामलों में 18 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए. इनमें 12 लोग शराब सेवन के दौरान पकड़े गए, जबकि 6 की गिरफ्तारी शराब बरामदगी के साथ हुई. पुलिस ने 81.2 लीटर देशी शराब जब्त की है. हालांकि, विदेशी शराब की बरामदगी नहीं हुई.
अभियान के तहत पुलिस ने 43 वारंट और 7 कुर्की निष्पादित कीं. इसके अलावा, 14 अभियुक्तों को वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त की हैं.
वाहनों की जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन पर 1,00,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. अभियान के दौरान 67 आचरण प्रमाण पत्र के आवेदन भी निष्पादित किए गए.
0 Comments