पुलिस ने कुकुढ़ा गांव स्थित बीएसएनएल टावर परिसर के एक कमरे से दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
- बीएसएनएल टावर के कमरे से बरामद की गई पिस्टल
- फरार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के इटाढ़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने कुकुढ़ा गांव स्थित बीएसएनएल टावर परिसर के एक कमरे से दो युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान एक युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है.
एसपी शुभम आर्य ने बताया कि शुक्रवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि कुकुढ़ा गांव में दो युवकों के पास अवैध पिस्टल है. सूचना मिलते ही एसआई अजय पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 11 नंबर वार्ड स्थित बीएसएनएल टावर परिसर में बने एक कमरे से दो युवकों को पकड़ा गया. उनके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई, हालांकि मौके से कोई गोली बरामद नहीं हुई.
गिरफ्तार युवकों की पहचान कुकुढ़ा गांव के प्रेम कुमार साह और सूर्य प्रकाश साह के रूप में हुई है. दोनों युवक टावर की सुरक्षा में तैनात थे. छापेमारी के दौरान एक अन्य युवक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों युवकों को जेल भेज दिया है. इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस की मुस्तैदी का संकेत मिलता है.
0 Comments