आसनसोल, दुर्गापुर, पुरुलिया और रानीगंज (पश्चिम बंगाल) के लिए सुरक्षाकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. शनिवार तक आयोजित कैंप में 14 युवकों का चयन किया गया है. कंपनी के अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुए इस भर्ती अभियान में तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया.
फ़ाइल इमेज |
- आसनसोल, दुर्गापुर, पुरुलिया, रानीगंज के लिए सुरक्षाकर्मियों की बहाली
- स्टेशन के समीप स्थित चौरसिया लॉज में भरतपुर की सुरक्षा कंपनी कर रही है बहाली
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भरतपुर स्थित राजस्थान एलाइड एण्ड सिक्युरिटी सर्विसेज प्रा० लि० द्वारा आसनसोल, दुर्गापुर, पुरुलिया और रानीगंज (पश्चिम बंगाल) के लिए सुरक्षाकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया जारी है. शनिवार तक आयोजित कैंप में 14 युवकों का चयन किया गया है. कंपनी के अधिकारी कुंवर सिंह ने बताया कि गुरुवार से शुरू हुए इस भर्ती अभियान में तीन दर्जन से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया.
कुंवर सिंह ने जानकारी दी कि सुरक्षा अधिकारी, सुपरवाइजर और गार्ड के पदों पर नियुक्ति की जा रही है। सुरक्षा अधिकारी के पद के लिए 25,000 रुपये, सुपरवाइजर लिए 20,000 रुपये और सुरक्षा गार्ड के लिए 15,500 से 16,500 रुपये का वेतन निर्धारित किया गया है. सभी पदों पर PF और ESI की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा, आवास मुफ्त उपलब्ध कराया जाएगा और मेस की सुविधा भी रहेगी, जिसका चार्ज अलग से लिया जाएगा.
कुंवर सिंह ने बताया कि रोजगार की तलाश में युवाओं का आना जारी है और उनकी शारीरिक दक्षता की जांच की जा रही है. भर्ती के लिए न्यूनतम लम्बाई 5 फीट 8 इंच और वजन 60 किलोग्राम होना जरूरी है. शैक्षणिक योग्यता के रूप में कम से कम 10वीं पास अनिवार्य है. आयु सीमा 20 से 45 वर्ष रखी गई है.
कुंवर सिंह ने बताया कि भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार बक्सर स्थित चौरसिया लॉज के कमरा संख्या A-9 में संपर्क कर सकते हैं. यह स्थान रेलवे स्टेशन के समीप है. संपर्क नंबर 9257033518, 8094678085 और 9783470000 जारी किए गए हैं.
राजस्थान एलाइड एण्ड सिक्युरिटी सर्विसेज भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है और रजिस्ट्रेशन नम्बर 17-014508 के तहत पंजीकृत है.
0 Comments