अनुमंडल पदाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे मानवता की सेवा का प्रशंसनीय प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से समाज के जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलता है और रेडक्रॉस सोसाइटी का यह योगदान सराहनीय है.
- 50 मरीजों का चयन, 100 को चश्मा और दवा वितरित
- स्वर्गीय राजेंद्र पांडे की स्मृति में शिविर संपन्न
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिला मुख्यालय स्थित रेडक्रॉस भवन में शनिवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के संरक्षक स्वर्गीय राजेंद्र पांडे की स्मृति में मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने किया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, वाइस चेयरमैन सौरभ तिवारी और सुमित मानसिंहका ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया.
शिविर में करीब 200 लोगों की जांच की गई, जिनमें से 50 मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया. वहीं, 100 लोगों को चश्मा और दवाइयां वितरित की जाएंगी. अनुमंडल पदाधिकारी ने रेडक्रॉस सोसाइटी के इस कार्य की सराहना करते हुए इसे मानवता की सेवा का प्रशंसनीय प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर से समाज के जरूरतमंदों को सीधा लाभ मिलता है और रेडक्रॉस सोसाइटी का यह योगदान सराहनीय है.
रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल और सचिव डॉ. श्रवण तिवारी ने बताया कि सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदों की सेवा के लिए तत्पर रहती है और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है ताकि वे स्वस्थ जीवन जी सकें.
इस अवसर पर रेडक्रॉस सदस्य दौलत गुप्ता, निसार अहमद, ओम जी यादव, सचिन कुमार राय, राजीव सिंह, अविनाश जायसवाल, पूर्व चेयरमैन नगर परिषद मीना सिंह और राजू कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे.
रेडक्रॉस सोसाइटी के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने भी सराहना की और कहा कि इससे जिले के जरूरतमंद लोगों को राहत मिलेगी.
0 Comments