स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर दिव्यंजनों को बांटे कम्बल, दिया सम्मान

कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सदानंद पाण्डेय की पुण्यतिथि पर इस प्रकार का आयोजन समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है. यह न केवल उनकी स्मृतियों को जीवंत रखता है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करता है.











                                           


- पेश किया गया समाज सेवा का अद्भुत उदाहरण 
- स्वर्गीय सदानंद पाण्डेय की स्मृति को समर्पित कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के सोमेश्वर स्थान स्थित अपने आवास पर अधिवक्ता दयासागर पाण्डेय और सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय ने अपने पिता, स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सदानंद पाण्डेय की प्रथम पुण्यतिथि पर दिव्यांगों के बीच कंबल वितरित किए और उन्हें भोजन कराया. इस कार्यक्रम की शुरुआत स्व. सदानंद पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई, जहां दोनों भाइयों ने भावुक होकर अपने पिता को श्रद्धांजलि दी.

इसके बाद दूर-दराज से आए दिव्यांग और असहाय लोगों के बीच कंबल बांटे गए. कार्यक्रम में पाण्डेय परिवार के सभी सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई. अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय ने कहा कि उनके पिता ने समाज सेवा का महत्व सिखाया, और यह आयोजन उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने का प्रयास है. उन्होंने यह भी बताया कि उनके पिता का निधन इसी दिन पिछले वर्ष हुआ था.

कार्यक्रम में उपस्थित विश्व हिन्दू परिषद प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सदानंद पाण्डेय की पुण्यतिथि पर इस प्रकार का आयोजन समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है. यह न केवल उनकी स्मृतियों को जीवंत रखता है, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा भी प्रदान करता है.

इस अवसर पर उपस्थित प्रबुद्धजनों ने पाण्डेय परिवार के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की. कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के जिला महासचिव बिंदेश्वरी प्रसाद पांडेय, विहिप विधि प्रकोष्ठ प्रमुख अधिवक्ता चन्द्रभूषण ओझा, एनएसएस स्वयंसेवक और पूर्व ब्रांड एम्बेसडर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति बक्सर सुंदरम कुमार, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष जितेंद्र ठाकुर, अधिवक्ता पवन राय, जगजीवन जी, पप्पू कुमार जायसवाल, अनिल शर्मा, सरिता कुमारी, बियफी देवी, निक्कू ओझा, सत्यम कुमार, रामभरोसा पाण्डेय, आदित्य कुमार, आषित कुमार, प्रियांशु कुमार, आयुष कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

कार्यक्रम का समापन सामाजिक सेवा के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने स्व. सदानंद पाण्डेय के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.








Post a Comment

0 Comments