कहा कि आज के समय में बच्चों को सोशल मीडिया की लत से बचाने और फेसबुक, इंस्टाग्राम से हटकर किताबों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए. साबित रोहतासवी ने कहा कि शिक्षा का महत्व हर किसी को समझना चाहिए. एक रोटी भले ही कम खाएं, लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें.
- झंडोतोलन के साथ ही बच्चों को समझाया गया संविधान का महत्व
- अयोध्या में भगवान श्रीराम के विराजमान होने की वर्षगांठ पर आकर्षक प्रस्तुति
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में 76 वें गणतंत्र दिवस दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया गया. इस दौरान प्राचार्य समीक्षा तिवारी ने गणतंत्र दिवस के महत्व को बताया तथा संवैधानिक मूल्यों को अक्षुण्ण रखने का संकल्प दिलाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
जिसमें बच्चों ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी, अंतरराष्ट्रीय उद्घोषक व शायर साबित रोहतासवी, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ दिलशाद आलम एवं विद्यालय की प्राचार्या समीक्षा तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर तथा दैनिक सन्मार्ग अखबार के ब्यूरो चीफ राजकुमार ठाकुर, डॉ मुर्शीद रजा, हामिद रजा व खालिद रज़ा ने भी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की.
कार्यक्रम की शुरुआत में अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के 1 वर्ष पूरे होने की खुशी में "राम आएंगे .." गीत पर बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति दी. भारत की बेटी गीत पर कक्षा 6, 7 एवं 8 के बच्चों कनीनिका, आर्या, पूर्वा तथा आँचल ने अपनी प्रस्तुति दी जबकि, "फिर भी दिल है हिंदुस्तानी .." गीत पर अनुष्का, तपस्या, सूरज, आर्यन, रोहित, रितेश, सूर्यांश, कृति आदि ने अपनी प्रस्तुति दी. "सुनो गौर से दुनिया वालों .." गीत पर कक्षा - 3 एवं 4 के बच्चों सार्थक, अख्तर, आयुष, अरिकेत, प्रिंस, माही, अनुष्का, आराध्या ने अपनी प्रस्तुति दी. "आई लव माय इंडिया .." पर माही, कृति, आराध्या, अनुष्का, स्वीटी, ने अपनी प्रस्तुति दी गयी.
"छम-छम .." गीत पर कक्षा तीन की माही, अनुष्का और आराध्या ने अपनी प्रस्तुति दी. प्ले ग्रुप के बच्चों महिमा, काव्या, आराध्या, आस्था, सृष्टि, कुलप्रीत देव, रितिक, अंकुश, शिवानी, रंगोली, अभिषेक के द्वारा बम-बम बोले गीत पर अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी गई. जिसे देखकर दर्शन भी झूम उठे. प्ले ग्रुप के बच्चों के द्वारा "मछली जल की रानी है.." तथा "टेडी बियर .." गीतों पर भी अपनी आकर्षक प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम के अंत में "नमो-नमो जी शंकरा .." गीत पर कक्षा 6 के प्रिंस कुमार ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
मुख्य अतिथि कंचन देवी ने विद्यालय परिवार के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा उभर कर सामने आती है.
विद्यालय परिवार इस कार्यक्रम का आयोजन के लिए प्रशंसा का पात्र है. डॉ दिलशाद आलम ने कहा कि आज के समय में बच्चों को सोशल मीडिया की लत से बचाने और फेसबुक, इंस्टाग्राम से हटकर किताबों के प्रति उनकी रुचि बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए.
साबित रोहतासवी ने कहा कि शिक्षा का महत्व हर किसी को समझना चाहिए. एक रोटी भले ही कम खाएं, लेकिन बच्चों को स्कूल जरूर भेजें. डॉ शशांक शेखर ने बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बच्चों को बधाई दी.
0 Comments