पुलिस को चुनौती : घनी आबादी के बीच स्थित बर्तन दुकान में भीषण चोरी

2 जनवरी को सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो चोरी का पता चला. घटना की सूचना नगर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्राथमिकी दर्ज कर ली.
इसी दुकान में हुई है चोरी










                                           


- पुस्तकालय रोड में 6 लाख के बर्तनों की चोरी
- दुकान बंद होने का फायदा उठाकर चोरों ने की वारदात

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ठंड की रात में पुलिस के द्वारा की जाने वाली गश्त व निगरानी के दावों की पोल खोलते हुए अज्ञात चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के पुस्तकालय रोड स्थित एक बर्तन दुकान में भीषण चोरी कर ली है.चोरों ने पीछे के रास्ते से दुकान में घुसकर करीब 6 लाख रुपये के पीतल के बर्तन चुरा लिए. 

यह घटना 31 दिसंबर को दुकान बंद होने के बाद हुई. दुकानदार अजय कुमार, जो राजपुर थाना क्षेत्र के सरेंजा गांव के निवासी हैं, ने बताया कि वह लकी इंटरप्राइजेज नामक होलसेल बर्तन की दुकान चलाते हैं.

31 दिसंबर को शाम 6 बजे दुकान बंद करने के बाद वह अपने गांव चले गए थे. 2 जनवरी को सुबह जब उन्होंने दुकान खोली, तो चोरी का पता चला. घटना की सूचना नगर थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्राथमिकी दर्ज कर ली.

अजय कुमार ने बताया कि 1 जनवरी को दुकान बंद रही थी. 2 तारीख को जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि पीछे के रास्ते से चोरों ने प्रवेश कर बड़ी मात्रा में बर्तन चुरा लिए हैं. चोरी गए बर्तनों की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपये है.

इस वारदात के बारे में पूछे जाने पर नगर थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी. फिलहाल पुलिस ज्यादा कुछ कहने से बच रही है.











Post a Comment

0 Comments