स्कूटी सवार बहनों को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी घायल

पूजा और आरती स्कूटी से चितबड़ागांव मोड़ स्थित महाविद्यालय जा रही थीं. दोनों बहनें बीएड की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए निकली थीं. लखनुआं मोड़ से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को कुचल दिया और फरार हो गया.











                                           

- लखनुआं मोड़ पर हादसा, एडमिट कार्ड लेने जा रही थीं बहनें
- नरही थाना पुलिस ने शुरु की जांच, ट्रक चालक फरार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के रेंका गांव की दो सगी बहनें उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना की शिकार हो गयी जिनमें से एक की मौत हो गयी जबकि एक का गंभीर अवस्था मे इलाज जारी है. 

दोनों स्कूटी पर सवार होकर उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थित चितबड़ागांव के एक महाविद्यालय से एडमिट कार्ड लेने जा रही थीं, जब लखनुआं मोड़ पर एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. 

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक, प्रद्युम्न उपाध्याय की पुत्रियां पूजा और आरती स्कूटी से चितबड़ागांव मोड़ स्थित महाविद्यालय जा रही थीं. दोनों बहनें बीएड की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र लेने के लिए निकली थीं. लखनुआं मोड़ से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने उनकी स्कूटी को कुचल दिया और फरार हो गया.

स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद नरही थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों बहनों को नरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही पूजा ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने क्षतिग्रस्त स्कूटी को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल :

पूजा और आरती के परिवार में इस हादसे के बाद मातम छा गया है. प्रद्युम्न उपाध्याय की तीन बेटियों में बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है, जबकि पूजा और आरती घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थीं. परिजनों ने बताया कि दोनों बहनें स्कूटी से अक्सर कॉलेज जाती थीं, लेकिन इस बार यह सफर उनकी जिंदगी के लिए काल बन गया.

नरही थाना पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments