जिले की बेटी वंदना बनी कृषि पदाधिकारी : पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा में मिली सफलता

कानपुर से कृषि में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कृषि में मास्टर डिग्री प्राप्त की. पारिवारिक खेती को देखते हुए किसानों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें वहीं से मिली. बीएओ की परीक्षा में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की.

 











                                           

- इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ली कृषि में मास्टर डिग्री
- बसाव खुर्द की वंदना ने परिवार और जिले का नाम रोशन किया

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा प्रखंड कृषि पदाधिकारी और अनुमंडल कृषि पदाधिकारी की नियुक्ति परीक्षा का परिणाम सोमवार को घोषित किया गया. इस परीक्षा में बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड अंतर्गत बसाव खुर्द गांव निवासी किसान मनोज ओझा की पुत्री वंदना ओझा उर्फ सोनी ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) पद पर चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि से वंदना के परिवार और पूरे गांव में हर्ष का माहौल है. आसपास के लोग लगातार बधाई देने के लिए उनके घर पहुँच रहे हैं.

वंदना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के साथ कृषि के प्रति लगाव को बचपन से ही जीवित रखा. कानपुर से कृषि में स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से कृषि में मास्टर डिग्री प्राप्त की. पारिवारिक खेती को देखते हुए किसानों की सेवा करने की प्रेरणा उन्हें वहीं से मिली. बीएओ की परीक्षा में उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की.

बसांव खुर्द के प्रतिष्ठित किसान परिवार में जन्मी वंदना अपने दादा नन्दजी ओझा, बड़े पिताजी रामाकांत ओझा, श्रीकांत ओझा, माता-पिता और गुरुजनों को अपनी इस सफलता का श्रेय देती हैं। उनके परदादा स्व. दमरी ओझा और शीतल ओझा का भी उनके जीवन में बड़ा योगदान रहा है. वंदना की इस सफलता से जिले में गर्व का माहौल है.











Post a Comment

0 Comments