सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने एनडीए के नेताओं का हौसला बढ़ाया. सभी ने एकजुटता से अगले चुनाव में विजय दिलाने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर घर तक एनडीए की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने का भरोसा दिया.
- एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन: ऐतिहासिक बक्सर में पांच घटक दलों ने भरी हुंकार
- जनआकांक्षाओं पर केंद्रित विकास और संगठन से कार्यकर्ताओं को दायित्व: डॉ. दिलीप जायसवाल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का कारवां रविवार को पौराणिक और ऐतिहासिक धरती बक्सर पहुंचा. धर्मनगरी के किला मैदान में आयोजित इस विराट सम्मेलन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल सहित एनडीए के पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत का आह्वान किया.
कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह और रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. सभी नेताओं ने एकजुट होकर एनडीए की नीतियों और विकास योजनाओं को लेकर जनता के बीच जाने का संकल्प लिया.
डॉ. दिलीप जायसवाल का संबोधन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि जनआकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने राजद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एनडीए में कार्यकर्ताओं को परिवारवाद के बजाय सम्मान और संगठन में दायित्व निर्वहन का अवसर मिलता है.
उन्होंने कहा, "भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के मंत्र के साथ हर गांव और मोहल्ले में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं. एनडीए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है."
डॉ. जायसवाल ने जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक पहचान बनाई है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से तैयारी करें ताकि एनडीए बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर सके.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने भरी हुंकार
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता एनडीए की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा, "विपक्ष हतोत्साहित है. उनके पास न नीति है न नियत. वहीं, एनडीए हर क्षेत्र में विकास कर रहा है."
उन्होंने दावा किया कि अगर कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मजबूती से काम करें तो एनडीए को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता.
उद्योग और विकास पर जोर
लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि बिहार में अब अपहरण का दौर खत्म हो चुका है और यहां उद्योग स्थापित हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और उद्योग में नए मानक स्थापित हो रहे हैं."
हम के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार बनने से विकास का नया अध्याय शुरू हुआ है. उन्होंने दावा किया कि एनडीए इस बार 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगा.
राजद पर तीखा प्रहार
रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी ने कहा कि बिहार के लोग राजद के शासनकाल को नहीं भूल सकते. उन्होंने कहा, "अब लोग लालटेन युग को भूलकर बिजली का आनंद ले रहे हैं. एनडीए ने हर वर्ग के लिए काम किया है. यही वजह है कि जनता का समर्थन लगातार बढ़ रहा है."
कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम
सम्मेलन में कार्यकर्ताओं की भारी उपस्थिति ने एनडीए के नेताओं का हौसला बढ़ाया. सभी ने एकजुटता से अगले चुनाव में विजय दिलाने का संकल्प लिया. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के हर घर तक एनडीए की नीतियों और योजनाओं को पहुंचाने का भरोसा दिया.
सम्मेलन का महत्व
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन बक्सर जैसे ऐतिहासिक स्थान पर आयोजित हुआ, जिसे प्रभु श्रीराम की कर्मभूमि माना जाता है. यह आयोजन न केवल कार्यकर्ताओं के जोश को बढ़ाने का अवसर था, बल्कि आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय करने का भी मंच बना.
0 Comments