टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच शुरु की. जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 27 जनवरी को राजपुर थाना क्षेत्र के सैकूआ गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
- पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों पर शिकंजा
- 25 जनवरी की शाम को हुई थी मुर्गी फार्म में चोरी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के तियरा गांव में रामजी राम के मुर्गी फार्म से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है. 25 जनवरी की शाम को अज्ञात चोरों ने मुर्गी फार्म से सबमर्सिबल मोटर, तार, पंखा और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया था. इस घटना से गांव में दहशत फैल गई थी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने इसे गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की. टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और सीसीटीवी फुटेज की मदद से मामले की तह तक पहुंचने के लिए गहन जांच शुरु की. जांच के दौरान मिली जानकारी के आधार पर 27 जनवरी को राजपुर थाना क्षेत्र के सैकूआ गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य रूप से कल्लु कुमार शामिल है, जिसके घर से चोरी का सामान बरामद किया गया. बरामदगी में दो स्टैंड पंखे, 35 होल्डर, दो बंडल तार और एक सबमर्सिबल मोटर शामिल हैं. इसके साथ ही पुलिस ने एक देसी कट्टा, एक कारतूस और एक खोखा भी बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में कल्लु कुमार, राधेकृष्ण कुमार, अशोक कुमार और सरोज कुमार शामिल हैं. सभी अभियुक्त राजपुर थाना क्षेत्र के सैकूआ गांव के निवासी हैं. पुलिस ने इनके खिलाफ आवश्यक धाराओं के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है.
इस पूरी कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजपुर थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मियों की टीम शामिल रही. पुलिस की त्वरित और सटीक कार्रवाई से स्थानीय लोगों का विश्वास बढ़ा है.
0 Comments