मुखिया के प्रयास से बिछड़ा व्यक्ति परिवार से मिला, स्वजनों ने जताया आभार

तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उनकी पहचान तेजी से हो सकी. पोस्ट के माध्यम से गंगासागर के स्वजनों को सूचना मिली और वे तुरंत उन्हें लेने पहुंचे. स्वजनों ने गंगासागर को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली और मुखिया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.












                                           


- जिले के ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर गांव के व्यक्ति भटकते हुए मिले
- मानसिक स्थिति खराब होने के कारण गांव से हो गए थे लापता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के राजपुर प्रखंड के कैथहर कला पंचायत के मुखिया उपेंद्र सिंह के सहयोग से एक बिछड़े हुए व्यक्ति को उसके परिवार से मिलाया गया. यह व्यक्ति भटकते हुए पाए गए थे और गिरने के कारण घायल हो गए थे. मुखिया ने उनकी मदद करते हुए पहले उनका इलाज करवाया और फिर उनकी तस्वीर को सोशल मीडिया पर प्रसारित कराया. इसके बाद उनके परिवार के सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें लेकर घर लौट गए.

भटकते हुए मिले व्यक्ति की पहचान ब्रह्मपुर प्रखंड के नैनीजोर थाना क्षेत्र के महुआर गांव निवासी अटल बिहारी यादव के पुत्र गंगासागर यादव के रूप में हुई. स्वजनों ने बताया कि गंगासागर की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं है, जिसके कारण वह घर से भटककर यहां तक आ गए थे. उनकी स्थिति को देखकर मुखिया ने तुरंत मदद का हाथ बढ़ाया और आवश्यक उपचार के साथ उनकी पहचान स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की.

सोशल मीडिया बना मददगार :

मुखिया उपेंद्र सिंह ने गंगासागर यादव की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे उनकी पहचान तेजी से हो सकी. पोस्ट के माध्यम से गंगासागर के स्वजनों को सूचना मिली और वे तुरंत उन्हें लेने पहुंचे. स्वजनों ने गंगासागर को सुरक्षित पाकर राहत की सांस ली और मुखिया के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

सौंपे गए स्वजनों को, ग्रामीणों ने सराहा :

शनिवार की सुबह गंगासागर यादव को उनके परिवार को सौंप दिया गया. इस अवसर पर पंचायत के वार्ड सदस्य बंटी राय, राजेश कुमार, स्वच्छता सुपरवाइजर जय किशन सिंह, ददन सिंह और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे. सभी ने मुखिया उपेंद्र सिंह के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा की.

मुखिया ने दिया संदेश

मुखिया उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह हर नागरिक का कर्तव्य है कि यदि कोई व्यक्ति संकट में हो तो उसकी मदद की जाए. उन्होंने इस घटना को समाज में आपसी सहयोग और मानवता की मिसाल बताया.

स्वजनों ने किया धन्यवाद :

गंगासागर यादव के परिवार वालों ने कहा कि अगर मुखिया उपेंद्र सिंह ने यह पहल न की होती, तो उनका गंगासागर से मिल पाना मुश्किल होता. उन्होंने मुखिया और उपस्थित ग्रामीणों को धन्यवाद दिया.

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोगों ने मुखिया उपेंद्र सिंह के कार्य की सराहना करते हुए इसे समाज में एक आदर्श उदाहरण बताया.











Post a Comment

0 Comments