ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

इसी दौरान वीरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.










                                           


- पड़री गांव के पास हादसा, मृतक की पहचान स्थानीय निवासी के रूप में
- स्थानीय लोगों ने विरोध स्वरूप एनएच-922 को किया जाम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर सोमवार को एक ट्रक की चपेट में आने से 74 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जो पैदल सड़क पार कर रहे थे. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे यातायात ठप हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा दोपहर के समय हुआ जब एक ट्रक चालक वाहन को पीछे कर रहा था. इसी दौरान वीरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.

सड़क जाम के कारण एनएच-922 पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. भोजपुर से लेकर बक्सर तक यातायात प्रभावित हुआ और सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस मार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है.

पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि दोषी ट्रक चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद ही जाम समाप्त होने की संभावना है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और मृतक के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिलाया है.











Post a Comment

0 Comments