निधन पर स्वजनों के साथ-साथ जिलेभर के व्यवसायियों के साथ-साथ उन्हें जानने-पहचानने वाले लोगों और सामाजिक व्यक्तियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी ने इस दुःखद घड़ी में स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
- हृदय गति रुकने की वजह से हुआ निधन
- 74 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस, मुक्ति धाम में शाम पांच बजे होगा अंतिम संस्कार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के प्रसिद्ध लोहा व्यवसायी बैजनाथ केशरी का निधन हो गया. वह 74 वर्ष के थे. बीती रात बेचैनी और सीने में दर्द की शिकायत पर उन्हें नगर के वीके ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही हृदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गयी.
प्रसिद्ध व्यवसायी के निधन पर स्वजनों के साथ-साथ जिलेभर के व्यवसायियों के अतिरिक्त उन्हें जानने-पहचानने वाले लोगों और सामाजिक व्यक्तियों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. सभी ने इस दुःखद घड़ी में स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है.
दिवंगत व्यवसायी के पुत्र सोनू केशरी ने बताया कि रात तकरीबन 11:00 बजे उनके पिता को बेचैनी की शिकायत हुई आनन-फानन में उन्हें नगर के प्रतिष्ठित वी के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व उन्होंने दम तोड़ दिया. नगर के मुक्तिधाम में शाम तकरीबन 5:00 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. जहां उनके बड़े पुत्र विनायक केशरी उन्हें मुखाग्नि देंगे.
दिवंगत व्यवसायी अपने पीछे चार पुत्र, एक पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि तकरीबन पांच वर्ष पूर्व उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और उनके हृदय में स्टेंट लगाया गया था. इसके बाद से वह पूरी तरह स्वस्थ थे. सोमवार को भी दिन में उन्हें देखने के बाद ऐसा नहीं लगा कि वह बीमार हैं. उनका अचानक से दुनिया छोड़ना सभी के लिए अपूरणीय क्षति है.
उनके निधन पर उद्यमी संघ के जिलाध्यक्ष बृज किशोर सिंह, महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन के शाहाबाद संयोजक रवि राज, भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष कंचन देवी, व्यवसायी नंद लाल जायसवाल, भाजपा नेता हिमांशु चतुर्वेदी, दिलीप वर्मा, पंकज मानसिंहका, दौलत चंद गुप्ता, विनय कुमार उर्फ बंटी, अशोक सर्राफ, बबलू जायसवाल, विश्वदेव प्रसाद, नेतलाल वर्मा, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, समाजसेवी ओम जी यादव, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, व्यवसायी प्रमोद अग्रवाल, रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सौरभ तिवारी, दीपक अग्रवाल, सचिन राय, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी, कांग्रेस नेता स्नेहाशीष वर्धन, लोहा व्यवसायी अनुराग पाण्डेय, मनोज कुमार सिन्हा उर्फ लल्लू लल्लू लाल, प्रदीप केशरी, सुनील चौरसिया विद्यालय संचालक सरोज सिंह, प्रसिद्ध चिकित्सक तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद के साथ ही तमाम लोगों ने शोक व्यक्त किया है.
0 Comments