कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि इतने कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.
- श्रद्धांजलि सभा में मौजूद रहे नगर के विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोग
- दिवंगत व्यवसायी के सामाजिक योगदान को किया याद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के जाने-माने व्यवसायी और कृष्णा हार्डवेयर के संस्थापक राजकमल सिंह का दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया. 48 वर्षीय राजकमल सिंह के निधन से बक्सर में शोक की लहर दौड़ गई है. वे अपने पीछे एक पुत्री जयंती सिंह और पुत्र युवराज सिंह को छोड़ गए हैं.
मंगलवार को उनके बायपास रोड स्थित आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता मां शिवरात्रि अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह और नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने की. सभा में उनके भतीजे दीपक सिंह, कांग्रेस नेता डॉ. सत्येंद्र ओझा, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश मिश्रा, शिवदयाल आईटीआई के संचालक संतोष सिंह, युवा उद्यमी लकी कुमार सिंह, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मण उपाध्याय, युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज उपाध्याय, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव जोगेंद्र सिंह, धीरेंद्र पांडेय, संतोष उपाध्याय, मनोज उपाध्याय, अजय सिंह, सुरंजन राय, संजय राय, नीरज सिंह, पप्पू सिंह, मंथन सिंह, अभय कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, संजय कुमार सिंह, अमरेंद्र प्रताप सिंह, दिलीप कुमार सिंह, कुणाल सिंह, भारत भूषण सिंह, कृष्ण प्रसाद सिंह, गुरुजी ओम आदित्य सहित बक्सर के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.
कार्यक्रम का संचालन राजेश शर्मा ने किया. इस मौके पर डॉ. सत्येंद्र ओझा ने कहा कि राजकमल सिंह का व्यक्तित्व समाज के सभी वर्गों के लिए प्रेरणादायक था. वे समाज के निचले तबके के लोगों को आगे बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते थे और व्यवसाय में अपनी एक अलग पहचान बना चुके थे. पूरे प्रदेश में उनका सम्मान था और उन्हें एक सफल व्यवसायी के रूप में जाना जाता था.
माँ शिवरात्रि अस्पताल के प्रबंधक डॉ. आशुतोष कुमार सिंह ने राजकमल सिंह के साथ अपने निजी संबंधों को याद करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुखद है कि इतने कम उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने कहा कि हम सभी इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ खड़े हैं और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.
सभा के समापन पर राजेश शर्मा ने "जाने चले जाते हैं कहां" गीत गुनगुनाते हुए माहौल को भावुक कर दिया. अंत में रजनीकांत सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
श्रद्धांजलि सभा के अंत में दो मिनट का मौन रखकर राजकमल सिंह की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना
0 Comments