शराब बेचने को लेकर हुए इस विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.
रात्रि में सतर्क पुलिस |
- लालगंज छावनी में शराब बिक्री का विवाद, पुलिस ने की कार्रवाई
- मौके पर बरामद हुआ खोखा, दो आरोपी फरार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लालगंज छावनी में शराब बिक्री से मना करने पर विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. आरोप है कि शराब बेचने को लेकर हुए इस विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग हुई. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.
ग्रामीणों के अनुसार, लालगंज छावनी निवासी मुन्ना सिंह के पुत्र मनोहर सिंह और उनके साथी शराब बिक्री में लिप्त थे. गांव के कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताई, जिससे विवाद बढ़ गया. मनोहर सिंह और उनके साथियों ने मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग कर दी.
पुलिस ने की कार्रवाई :
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मनोहर सिंह और मंटू यादव को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवकों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
0 Comments