ग्रामीणों ने तालाब के किनारे शव देखा, तब इस घटना की जानकारी मिली. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एक-दो दिन पुराना है. ग्रामीणों ने बताया कि मुरई तालाब में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हुई.
- -डुमरांव थाना क्षेत्र के अंटाव गांव की घटना
- तीन दिनों से लापता था युवक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के अंटाव गांव स्थित ठाकुरबाड़ी तालाब में सोमवार की दोपहर एक युवक का शव पानी में मिला. शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से निकालकर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया.
थानाध्यक्ष शंभु भगत ने बताया कि मृतक की पहचान अंटाव गांव निवासी 35 वर्षीय मुरई मुसहर के रूप में हुई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक की मौत पानी में डूबने से हुई है..ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक, मुरई तालाब के किनारे अस्थाई झोपड़ी लगाकर रहता था और तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया.
सोमवार को जब ग्रामीणों ने तालाब के किनारे शव देखा, तब इस घटना की जानकारी मिली. शव को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एक-दो दिन पुराना है. ग्रामीणों ने बताया कि मुरई तालाब में डूब गया था, जिससे उसकी मौत हुई.
थानाध्यक्ष ने कहा कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही चल सकेगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
0 Comments