इंस्टाग्राम पर शुरु हुआ प्यार, महिला थानाध्यक्ष की पहल पर थामा एक-दूजे का हाथ

गीता ने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने रामबाबू को बुलाकर शादी के लिए राजी किया. बुधवार को पुलिस और परिवार की मौजूदगी में उनकी शादी संपन्न हुई. गीता और रामबाबू ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की.











                                           


- सुखद मोड़ पर पहुंची प्रेम कहानी 
- पुलिस की मौजूदगी में थाने के मंदिर में रचाई शादी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  इंस्टाग्राम पर शुरू हुई एक प्रेम कहानी महिला थाना की पहल से शादी तक पहुंची. बुधवार को बक्सर महिला थाना परिसर स्थित मंदिर में राजपुर की गीता कुमारी और उजियार (नरही, यूपी) के रामबाबू राम ने एक-दूसरे का हाथ थामा. परिवार के विरोध और कई उतार-चढ़ाव के बावजूद दोनों ने अपने रिश्ते को मजबूत बनाया.

कैसे परवान चढ़ा प्यार?

गीता कुमारी का पति से तलाक होने के बाद उसकी मुलाकात रामबाबू राम से इंस्टाग्राम पर हुई. सोशल मीडिया पर संपर्क गहराया, और अप्रैल 2024 में दोनों घर छोड़कर महाराष्ट्र के कोल्हापुर चले गए. वहां एक कंपनी में काम करते हुए दोनों ने नया जीवन शुरू किया.

परिवारों का विरोध और तनाव :

गीता के परिवार को इस रिश्ते की भनक लगने के बाद रामबाबू के घरवालों से उसे वापस बुलाने का दबाव बनाया. रामबाबू के मामा ने कोल्हापुर पहुंचकर उसे गीता से अलग कर दिया. इस दौरान गीता छह माह की गर्भवती हो गई थी.

पुलिस की सक्रियता से हल निकला :

गीता ने महिला थाना में न्याय की गुहार लगाई. पुलिस ने रामबाबू को बुलाकर शादी के लिए राजी किया. बुधवार को पुलिस और परिवार की मौजूदगी में उनकी शादी संपन्न हुई. गीता और रामबाबू ने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए नई जिंदगी की शुरुआत की. यह शादी चर्चा का विषय बनी रही.








Post a Comment

0 Comments