विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

इसकी जानकारी परिजनों को सुबह चार बजे हुई. मृतका की डेढ़ वर्षीय बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर की महिलाओं ने उसे देखने की कोशिश की. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए.
रोते-बिलखते परिजन










                                           

- एफएसएल टीम ने घटनास्थल से जुटाए साक्ष्य
- पति मुंबई में, घटना की जानकारी पर घर लौट रहा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हादीपुर गांव में एक 22 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने पर घर में कोहराम मच गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस और विवाहिता के मायके वालों को दी. पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका की पहचान फूलमती देवी, पत्नी सोनू चौधरी, निवासी हादीपुर के रूप में हुई. बताया गया कि घटना देर रात की है, लेकिन इसकी जानकारी परिजनों को सुबह चार बजे हुई. मृतका की डेढ़ वर्षीय बच्ची के रोने की आवाज सुनकर घर की महिलाओं ने उसे देखने की कोशिश की. जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया. अंदर का दृश्य देखकर सभी हैरान रह गए. मृतका के पति सोनू चौधरी मुंबई की एक निजी फैक्ट्री में काम करते हैं. तीन महीने पहले ही वहां गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही वह घर लौट रहे हैं.

पुलिस जांच में जुटी :

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल, किसी पक्ष की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है.











Post a Comment

0 Comments