संबोधन में सैनिकों की भूमि संबंधित समस्याओं को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रशासन और संघ के बीच सकारात्मक संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, वीर नारियों को सम्मानित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की बात कही.
- पूर्व सैनिक संघ के कार्यक्रम में प्रशासन और समाज के सहयोग पर बल
- वीर नारियों और पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मान
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: नगर में बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के जिला कार्यालय प्रांगण में 77वां सेना दिवस समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता संघ के जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर रामनाथ सिंह ने की, जबकि संचालन मशहूर उद्घोषक जयप्रकाश जिद्दी और अवधेश मास्टर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत झंडोतोलन और राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद 30 बिहार एनसीसी बटालियन के कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की झलक दिखी.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने अपने संबोधन में सैनिकों की भूमि संबंधित समस्याओं को जल्द ही हल करने का आश्वासन दिया. उन्होंने प्रशासन और संघ के बीच सकारात्मक संबंध बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, वीर नारियों को सम्मानित करते हुए ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की बात कही.
लेफ्टिनेंट जनरल एस.के. सिंह (एवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएस) ने अपने संबोधन में पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि सेना में सेवा के बाद अब सैनिकों का गांव और शहर में सेवा देना समाज के लिए प्रेरणादायक है. संघ के आग्रह पर उन्होंने एक अस्पताल को इंपैनल करने का आश्वासन दिया.
डॉ. सुधीर सिंह, डॉ. वीके सिंह और भोजपुर जिला अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने सैनिकों के योगदान और समाज के प्रति उनके कर्तव्य को लेकर प्रेरणादायक संदेश दिए.
कार्यक्रम में आने वाले सभी अतिथियों को शाल और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. जिला के सभी पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर उनकी सेवाओं का आदर किया गया. इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया.
पेंशन और एरियर दिलाने वाले पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह यादव को मुख्य अतिथि जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया.
संघ के जिला अध्यक्ष रामनाथ सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम को सुचारु रूप से संपन्न कराने में संघ की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों का सराहनीय योगदान रहा. समारोह का अंत सभी आगंतुकों द्वारा प्रीति भोज ग्रहण करने के साथ हुआ. यह आयोजन न केवल पूर्व सैनिकों और वीर नारियों को सम्मानित करने का माध्यम बना, बल्कि समाज और प्रशासन के बीच सैनिकों के महत्व को उजागर करने का मंच भी साबित हुआ.
इस कार्यक्रम में कर्नल डी.एन. सिंह (ओसी ईसीएचएस), कर्नल एन.एन. सिंह, भोजपुर जिला अध्यक्ष कर्नल राणा प्रताप, रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. सुधीर सिंह, वीके ग्लोबल हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. वीके सिंह, पूर्व सैनिक संघ रोहतास के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह और अध्यक्ष मुखराम राय भी उपस्थित रहे.
0 Comments