जमीनी विवाद ने लिया हिंसक रूप, शख्स की जबरदस्त पिटाई, दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज

घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मामले में घायल के बयान के आधार पर छह नामजद अभियुक्तों समेत दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.
जमीन पर गिरे व्यक्ति की पिटाई करते लोग











                                           


- चौसा के डोमडेरवा इलाके का है मामला
- डीएसएलआर न्यायालय से आदेश मिलने के बाद घेराबंदी कर रहा था व्यक्ति

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले का मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा डोमडेरवा के समीप दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से पीट दिया. इस घटना का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. उधर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. जिसके बाद पुलिस ने सदर अस्पताल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली. मामले में घायल के बयान के आधार पर छह नामजद अभियुक्तों समेत दस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है.

घटना के बाबत जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि चौसा के स्थानीय निवासी राज नारायण वर्मा (44 वर्ष) की जमीन चौसा के डोमडेरवा समीप है. जिस पर उनके मालिकाना हक को लेकर डीसीएलआर से उनके पक्ष में ऑर्डर भी आया हुआ है. इसके बाद वह वहां पर निर्माण कार्य कर रहे थे. इसी बीच उसी जमीन पर दावा करने वाले सुबोध कांत तिवारी तथा उनके कुछ साथी वहां पहुंच गए और उनकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में स्वजनों के द्वारा घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हुआ.

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में घायल व्यक्ति के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

बहरहाल, इस घटना को लेकर लोगों के बीच भय तथा पुलिस के विरुद्ध आक्रोश व्याप्त है. लोगों का यह कहना है कि सरेआम इस तरह की घटना घटित होने से यह बात साफ तौर पर समझी जा सकती है कि असामाजिक तत्वों के मन में कानून का कोई खौफ नहीं है.











Post a Comment

0 Comments