रक्तदान शिविर का आयोजन, 'शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा' के तहत रक्तदान की नई पहल

नगर परिषद कार्यालय के पास आयोजित इस शिविर में 'शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा' के तहत सुबह 11 बजे रक्तदान की शुरुआत हुई. इस आयोजन का उद्देश्य 2025 के नववर्ष को शुभ अवसर के रूप में मनाना था.










                                           


- ब्लड संस्था के तत्वावधान में लोहंदी भवन में हुआ आयोजन
- आठ रक्तदाताओं ने किया रक्तदान, शिविर के दौरान किया गया सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के मध्य लोहंदी भवन में शुक्रवार को "ब्यूटीफुल लाइफ ऑनली ऑन डोनेटिंग (ब्लड)" संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. नगर परिषद कार्यालय के पास आयोजित इस शिविर में 'शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा' के तहत सुबह 11 बजे रक्तदान की शुरुआत हुई. इस आयोजन का उद्देश्य 2025 के नववर्ष को शुभ अवसर के रूप में मनाना था.

शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष सौरभ कुमार तिवारी, सुमित मानसिंहका, संजय चौधरी, प्रदीप कुमार जायसवाल, प्रिय रंजन प्रसाद, रविरंजन प्रसाद और गणेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. कुल 8 रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिनमें दीपक कुमार, रविशंकर शर्मा, आयुष आर्य, अखिलेश राय, अनूप कुमार, प्रभात कुमार, राजा बाबू और आकाश कुमार सिंह शामिल थे.

ब्लड संस्था के उपाध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने बताया कि यह आयोजन ब्लड बैंक में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए किया गया था. उन्होंने कहा, "हम शुभ अवसरों पर रक्तदान की नई परंपरा शुरू कर रहे हैं, ताकि समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके."

शिविर के दौरान रक्तदाताओं को ब्लड संस्था द्वारा सर्टिफिकेट और प्रभु श्री राम का चित्र स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया गया.


इस शिविर को सफल बनाने में ब्लड संस्था के कोऑर्डिनेटर अखिलेंद्र चौबे, सचिव प्रविव रंजन, प्रियेश, प्रभा रंजन, दीपक कुमार, सुमेघा कुमारी, निशा कुमारी, मनोज कुमार जयसवाल, मुकेश कुमार, ब्लड बैंक के सहयोगी अनुराग कुमार, संतोष कुमार सिंह, रंजन कुमार, ब्लड ट्रांसफ्यूजन टेक्निशन के विद्यार्थी, इंद्रलोक वाणी रेडियो केंद्र और पीपी रोड का विशेष योगदान रहा.











Post a Comment

0 Comments