55 होमगार्ड जवान हुए सेवानिवृत्त, भावुक विदाई समारोह आयोजित

कहा कि जवान कभी रिटायर नहीं होते, वे सेवा के बाद समाज की भलाई में जुट जाते हैं. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान विपरीत परिस्थितियों में भी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं.










                                           


- विदाई समारोह में प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मान
- सेवा के दौरान की खट्टी-मीठी यादें साझा, आंखें हुईं नम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में तैनात 55 होमगार्ड जवान एक साथ सेवानिवृत्त हो गए. इस अवसर पर शुक्रवार को बिहार होमगार्ड कार्यालय में एक विदाई समारोह आयोजित किया गया, जहां सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. विदाई समारोह के दौरान सेवानिवृत्त जवानों की आंखें नम हो गईं.

जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तैनात 55 होमगार्ड जवानों की सेवाओं को सम्मान देने के लिए आयोजित इस समारोह में जिला समादेष्टा बिहार रक्षा वाहिनी सह जिला अग्निशमन पदाधिकारी विनोद कुमार यादव ने सभी जवानों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जवान कभी रिटायर नहीं होते, वे सेवा के बाद समाज की भलाई में जुट जाते हैं. उन्होंने कहा कि होमगार्ड के जवान विपरीत परिस्थितियों में भी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं.

सेवानिवृत्त जवानों ने भी इस मौके पर अपने सेवाकाल की खट्टी-मीठी यादों को साझा किया. कंपनी कमांडर सत्येंद्र मालाकार, भोला रजक और हरेंद्र सिंह ने सेवानिवृत्त जवानों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया.

समारोह के दौरान विदाई की इस घड़ी में जवानों की आंखें भर आईं. साथी जवानों ने उन्हें गले लगाकर विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.











Post a Comment

0 Comments