सैकड़ो युवाओं को नौकरी के नाम पर ठगने वाले जीजा-साले पर एफआइआर

102 युवकों के अलावा कई और युवक भी इस धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं. हालांकि, फिलहाल इन्ही युवकों का ही हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मिला है, जो जांच के हिस्से में आया है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.










                                           

- 102 युवाओं के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन के आधार पर दर्ज हुई प्राथमिकी
- एसपीएल में नौकरी दिलाने के नाम पर सैकड़ो युवाओं से हुई थी ठगी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बीते दिसंबर माह में बक्सर जिले के चौसा में निर्माणाधीन बिजली परियोजना में युवाओं से नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया था. इस धोखाधड़ी मामले में जीजा-साले का नाम सामने आया है. जांच में सामने आया कि यह धोखाधड़ी युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर की गई थी. इसे 102 युवकों के हस्ताक्षर से एक आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर एसपी शुभम आर्य के निर्देश पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

विधायक ने किया था हस्तक्षेप, डीएम ने दिया जांच का आदेश :

दरअसल, दिसम्बर माह में जब यह मामला उजागर हुआ, तो युवकों ने डुमरांव विधायक से मदद की गुहार लगाई और कानूनी कार्रवाई की मांग की. विधायक ने युवकों की बातों को गंभीरता से लिया और मामला डीएम अंशुल अग्रवाल के पास पहुंचाया, जहां डीएम ने इसकी जांच का आदेश दिया.

आवेदन के साथ एसडीएम की जांच रिपोर्ट भी संलग्न :

थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि इस मामले में सिकरौल थाना के तेतरहर निवासी रंजन कुमार और उसके जीजा अजय कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि आवेदन के साथ अनुमंडल पदाधिकारी की जांच रिपोर्ट भी संलग्न की गई है।.

102 युवकों के अतिरिक्त भी कई युवक हो चुके हैं धोखाधड़ी के शिकार  :

यह मामला अब और भी गंभीर रूप लेता जा रहा है, क्योंकि 102 युवकों के अलावा कई और युवक भी इस धोखाधड़ी के शिकार हो चुके हैं. हालांकि, फिलहाल इन्ही युवकों का ही हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मिला है, जो जांच के हिस्से में आया है. पुलिस ने जांच तेज कर दी है.











Post a Comment

0 Comments