रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा कल निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

बताया कि इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें.










                                           

- 4 जनवरी को रेडक्रॉस भवन में होगा शिविर
- जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच और ऑपरेशन की सुविधा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा 4 जनवरी 2025, शनिवार को सुबह 11 बजे से रेडक्रॉस भवन में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में जरूरतमंद लोगों की आंखों की जांच की जाएगी और आवश्यक होने पर ऑपरेशन कराकर उन्हें बेहतर दृष्टि प्रदान की जाएगी.

रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा जांच की जाएगी. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक लोगों तक इस जानकारी को पहुंचाएं ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लोग लाभान्वित हो सकें.

रेडक्रॉस के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी हमेशा जरूरतमंदों के साथ खड़ी है और समाज की सेवा के लिए तत्पर रहती है. इस शिविर के माध्यम से उन लोगों की मदद की जाएगी जो आर्थिक रूप से नेत्र उपचार कराने में असमर्थ हैं.











Post a Comment

0 Comments