उन्होंने अपने आदेश में विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. हालांकि प्री-बोर्ड अथवा बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.
- आठ जनवरी तक सुबह साढ़े नौ बजे खुलेंगे विद्यालय
- जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों के लिए जारी किया आदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तापमान में आई गिरावट के कारण जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. खासकर स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. ऐसे में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल के द्वारा विद्यालयों के संचालन अवधि में परिवर्तन करने का निर्देश दिया गया है.
उन्होंने इस बाबत एक आदेश जारी कर यह बताया कि विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक ही किया जा सकता है. यह आदेश 4 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रभावी रहेगा. उन्होंने अपने आदेश में विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे. हालांकि प्री-बोर्ड अथवा बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा.
माना जा रहा है कि कुछ दिनों से तापमान में गिरावट के कारण पड़ रही कड़ाके की ठंड में जिला पदाधिकारी के इस आदेश स्कूली बच्चों को काफी राहत मिलेगी.
0 Comments