कहा कि छात्रों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार को इस पर बलप्रयोग से बचना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने छात्रों पर बल प्रयोग किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
- छात्रों के शोषण और पेपर लीक के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ अभाविप का कड़ा प्रदर्शन
- बीपीएससी की परीक्षा पुनः आयोजित करने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बक्सर नगर इकाई ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीपीएसी के चैयरमैन का पुतला दहन किया. यह विरोध प्रदर्शन सरकार द्वारा विद्यार्थियों के शोषण और पेपर लीक जैसी गंभीर समस्याओं के खिलाफ किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनिष सिंह ने की, और संचालन राहुल कुमार ने किया. इस दौरान अभाविप बक्सर जिला के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार और आयोग द्वारा विद्यार्थियों के साथ लगातार शोषण हो रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. उन्होंने पेपर लीक जैसी घटनाओं पर चिंता जताते हुए इसे युवाओं के साथ किया गया खिलवाड़ करार दिया.
नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के साथ अन्याय कर रही है. पटना में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज और वाटरकैनन के उपयोग की कड़ी आलोचना करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र पुनः परीक्षा आयोजित नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद राज्यभर में आंदोलन शुरू करेगा.
जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि छात्रों को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार है और सरकार को इस पर बलप्रयोग से बचना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन अधिकारियों ने छात्रों पर बल प्रयोग किया, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.
कार्यक्रम का समापन नगर सह मंत्री हिमांशु कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन से किया. इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्र उपस्थित थे, जिनमें विराज सिंह, आदित्य सिंह, सत्यम कुमार, अमरेंद्र मिश्रा, बंटी पटेल, संजित यादव, दुर्गेश पाण्डेय, राजीव पांडेय, नंदन कुमार, अभिषेक मिश्रा, विनायक कुमार, विशाल कुमार, प्रियांशु सिंह, उज्जवल चौबे, समीर तिवारी, निर्भय ओझा, और अमित कश्यप प्रमुख रूप से शामिल थे.
0 Comments