महिला ने घर से सोने के गहने और नगद राशि चुरा ली, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, चोरी गया सामान अभी तक बरामद नहीं हो सका है.
- महिला ने शरण लेकर की चाेरी की वारदात
- राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव का है मामला
बक्सर टॉप न्यूज बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मंगराव गांव में एक महिला ने शरण लेकर चाेरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. महिला ने एक व्यक्ति के घर में शरण ली और अगले दिन नशीला पदार्थ पिलाकर गृहस्वामी की पत्नी को बेहोश कर दिया. महिला ने घर से सोने के गहने और नगद राशि चुरा ली, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, चोरी गया सामान अभी तक बरामद नहीं हो सका है.
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक 26 दिसंबर को मंगराव गांव के ललन पांडेय के घर एक महिला शरण के लिए पहुंची और खुद को कैमूर जिले के नुआंव प्रखंड के गारा गांव के रंगी सेठ की पुत्री बताया. महिला ने यह बताया कि उसकी बेटी एक युवक के साथ भाग गई है और वह उसे ढूँढनव के लिए निकली है. ललन पांडेय की पत्नी का मायका भी गारा गांव में होने के कारण महिला को आसानी से शरण मिल गई. महिला ने रात उनके घर में बिताई और इस दौरान उसने यह जानकारी हासिल की कि ललन पांडेय की पत्नी के पैरों में दर्द रहता है.
अगली सुबह, जब घर के सभी सदस्य अपने-अपने काम में व्यस्त हो गए, तो महिला ने गृहस्वामी की पत्नी को नशीला पदार्थ दूध में मिलाकर पिला दिया. जैसे ही गृहस्वामी की पत्नी दूध पीकर बेहोश हो गई, महिला ने मौका देखते हुए घर से सोने का चेन, चार अंगूठियां, छह साड़ियां और 12 हजार रुपये नकद चुरा लिए और फरार हो गई.
गृहस्वामी जब घर लौटे, तो अपनी पत्नी को बेहोश पाकर उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. इसके बाद, पीड़ित परिवार ने राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ज्योति कुमारी ने आरोपी महिला के खिलाफ जांच की और 28 दिसंबर को उसे कैमूर के करजी गांव के समीप गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी महिला से पूछताछ की, लेकिन चुराए गए सामान की बरामदगी नहीं हो सकी. पुलिस अब आरोपी महिला का अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए रिमांड पर लेकर उसकी जांच करेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला की पहचान पीड़ित परिवार ने की है और अब उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
0 Comments