घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. लेकिन जिस प्रकार से बाइक के दोनों हैंडल मुड़े हुए हैं और हेडलाइट टूटी हुई है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइक दो ट्रकों के बीच में आ गई थी. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
- अस्पताल कर्मी के एकलौते पुत्र समेत दो की मौत
- बाइक पर तीन सवार और तेज रफ्तार होने की सामने आ रही बात
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के नया भोजपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत प्रताप सागर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर हुए सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. घटना सोमवार की देर रात की है. माना जा रहा है कि तेज रफ्तार बाइक और अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, जिससे कि दोनों युवक बुरी तरह घायल हो गए. अत्याधिक रक्तस्राव हो जाने के कारण दोनों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में एक युवक प्रताप सागर अस्पताल में कार्यरत कर्मी का पुत्र है.
दोस्तों के साथ स्वप्निल(फ़ाइल इमेज) |
घटना के बाबत मिली जानकारी के मुताबिक प्रताप सागर निवासी 29 वर्षीय अमित कुमार और 18 वर्षीय स्वप्निल मसीह अपने एक अन्य मित्र के साथ नए वर्ष के आगमन के पूर्व पार्टी मनाने के लिए निकले हुए थे. उन्होंने नावाडेरा के समीप एक लाइन होटल में भोजन किया जिसके बाद देर रात वह अपने घर लौट रहे थे. इसी बीच संभवत: किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्वप्निल और अमित बुरी तरह घायल हो गए जिससे कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक का पता नहीं चल सका है. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक उनकी बाइक तेज रफ्तार में थी और सड़क पर खड़े ट्रक में टकरा गई. हालांकि पुलिस अभी इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं है. उसका कहना है कि किस वाहन से दुर्घटना हुई है यह बात प्रारंभिक जांच में स्पष्ट नहीं हो सकी है.
घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर ओपीध्यक्ष मनीष कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे. मामले की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. ओपीध्यक्ष का कहना है कि घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की जा रही है. लेकिन जिस प्रकार से बाइक के दोनों हैंडल मुड़े हुए हैं और हेडलाइट टूटी हुई है, इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बाइक दो ट्रकों के बीच में आ गई थी. हालांकि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका है.
मृतकों में शामिल स्वप्निल के परिवार में दो बहनों के बीच इकलौता भाई था. इस दुर्घटना के बाद उसकी बहनों रीमिशा मसीह और अनुष्का मसीह के साथ-साथ माता-पिता के ऊपर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्वप्निल ने हाल ही में 18 साल की उम्र पूरी की थी. उसके असामयिक निधन से प्रतापसागर मेथोडिस्ट अस्पताल के कर्मियों के साथ-साथ उसे जानने वाले लोगों के बीच भी गहरा दु:ख व्याप्त है. लोगों का कहना है कि स्वप्निल बहुत ही मृदुभाषी और मिलनसार स्वभाव का लड़का था. लेकिन शायद होनी को यही मंजूर था.
0 Comments