बताया कि नववर्ष का जश्न ग्राहकों के साथ साझा करना हमारे लिए बेहद खास होता है. हम विश्वास के साथ रिश्ते बनाते हैं और इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं.
- पांच वर्षीय विनायक का मनाया जन्मदिन
- ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की पेशकश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर के पीपी रोड स्थित कल्याण ज्वेलर्स में नववर्ष का उत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विशेष रूप से ग्राहकों को आमंत्रित किया गया था, कार्यक्रम की खास बात यह रही कि इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी रजनीश कुमार गुप्ता के पुत्र व दौलत चंद गुप्ता के पौत्र विनायक का पांचवां जन्मदिन भी मनाया गया, जो 1 जनवरी 2020 को जन्मा था. परिवार के लोग प्यार से विनायक को 'ट्वेंटी-ट्वेंटी' कहकर बुलाते हैं.
विनायक के पिता रजनीश कुमार गुप्ता शहर में विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से वैन ह्यूसेन का शोरूम चलाते हैं. जन्मदिन के अवसर पर उनका पूरा परिवार शोरूम में पहुंचा और केक काटकर उत्सव मनाया गया.
कल्याण ज्वेलर्स के स्टोर मैनेजर ने बताया कि नववर्ष का जश्न ग्राहकों के साथ साझा करना हमारे लिए बेहद खास होता है. हम विश्वास के साथ रिश्ते बनाते हैं और इस अवसर पर ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं.
शोरूम में मौजूद ग्राहकों और स्टाफ ने विनायक को जन्मदिन की बधाई दी और नववर्ष की शुभकामनाएं साझा कीं. इस आयोजन ने न केवल परिवार के लिए बल्कि शोरूम के लिए भी यादगार क्षण बना दिया.
0 Comments