तनिष्क में नववर्ष का जश्न, ग्राहकों के लिए खास ऑफर की पेशकश

तनिष्क ने नए साल और शादी के सीजन के मद्देनजर ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है. सोने के आभूषणों की खरीद पर प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए की छूट दी जा रही है. गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर भी 20% तक की छूट का लाभ मिलेगा.









                                           



- केक काटकर कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ मनाया गया नववर्ष
- ज्वेलरी खरीद पर छूट और एक्सचेंज ऑफर की घोषणा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : तनिष्क ज्वेलर्स ने नववर्ष का जश्न अपने कर्मचारियों और ग्राहकों के साथ मिलकर केक काटकर मनाया. स्टोर में इस अवसर पर उत्साह का माहौल बना रहा.

तनिष्क के स्टोर मैनेजर मृण्मय चटर्जी ने कहा कि तनिष्क ग्राहकों के साथ अपनी खुशियां साझा करता है। उन्होंने कहा, "नया साल नई उम्मीदों और सपनों का प्रतीक है. यह अवसर जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ आगे बढ़ने का है."

वहीं, तनिष्क ने नए साल और शादी के सीजन के मद्देनजर ग्राहकों के लिए खास ऑफर की घोषणा की है. सोने के आभूषणों की खरीद पर प्रत्येक ग्राम पर 101 रुपए की छूट दी जा रही है. गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 20% तक और हीरे के आभूषणों के मूल्य पर भी 20% तक की छूट का लाभ मिलेगा.

इसके अलावा, पुराने सोने के आभूषणों पर 100% तक एक्सचेंज वैल्यू का ऑफर भी दिया जा रहा है. ऑफर पर नियम एवं शर्तें लागू हैं.









Post a Comment

0 Comments