प्रशांत किशोर की जबरन हिरासत पर तथागत हर्षवर्धन ने जताई नाराजगी

कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध करना अपराध नहीं है, बल्कि यह नागरिकों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर युवाओं के हक की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपनाई.









                                           


सरकार पर लगाया लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप
युवाओं के हितों के लिए संघर्ष जारी रखने की चेतावनी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जन सुराज पार्टी के नेता और प्रख्यात चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को बिहार पुलिस ने देर रात तीन बजे जबरन हिरासत में ले लिया. इस कार्रवाई पर पार्टी के संस्थापक सदस्य तथागत हर्षवर्धन ने कड़ी नाराजगी जताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.

तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि प्रशांत किशोर का शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन युवाओं और छात्रों के भविष्य की रक्षा के लिए था. उन्होंने इस कार्रवाई को बिहार सरकार और पुलिस का शर्मनाक और कायराना कदम बताया. हर्षवर्धन ने कहा कि लोकतंत्र में शांतिपूर्ण विरोध करना अपराध नहीं है, बल्कि यह नागरिकों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर युवाओं के हक की बात कर रहे थे, लेकिन सरकार ने उनके आंदोलन को दबाने के लिए दमनकारी नीति अपनाई.

हर्षवर्धन ने कहा कि किशोर के पीछे लाखों युवाओं का समर्थन है और यह अन्याय सहन नहीं किया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि छात्रों में सरकार की इस कार्रवाई के खिलाफ आक्रोश है. बिहार सरकार द्वारा भर्ती परीक्षाओं में धांधली और रद्दीकरण से युवा निराश हैं. ऐसे में किशोर ने उनके हक की लड़ाई लड़ी, जिसे कुचलने का प्रयास किया गया.

तथागत हर्षवर्धन ने बिहार सरकार से मांग की है कि प्रशांत किशोर को जल्द रिहा किया जाए और इस कार्रवाई के लिए माफी मांगी जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने कदम पीछे नहीं खींचा तो जन आंदोलन और तेज होगा.











Post a Comment

0 Comments