वीडियो : कड़ाके की सर्दी में महर्षि विश्वामित्र फॉउंडेशन ने कर्मवीरों को दिया गर्माहट का तोहफा

बताया कि कड़ाके की सर्दी में जब लोग गर्म चाय की चुस्की लेते हुए अखबार पढ़ते हैं, तब इन खबरों को पहुंचाने का काम करने वाले हाकर सुबह चार बजे ही अखबार सेंटर पहुंच जाते हैं. साल के 365 दिनों बिना किसी अवकाश के लोगों तक खबरें पहुंचाने वाले इन कर्मवीरों के लिए यह एक छोटा सा सम्मान है.












                                           

  • सामाजिक कार्यों में तत्पर फाउंडेशन का सराहनीय कदम
  • महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने अखबार के हॉकरों के बीच बांटे कंबल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण पेश करते हुए शनिवार को स्टेशन परिसर स्थित अखबार सेंटर पर हाकरों के बीच कंबल वितरित किए. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे के निर्देश पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. शाहाबाद संयोजक रविराज की उपस्थिति में कंबल वितरण किया गया. इस पहल से हाकरों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी.

रविराज ने बताया कि कड़ाके की सर्दी में जब लोग गर्म चाय की चुस्की लेते हुए अखबार पढ़ते हैं, तब इन खबरों को पहुंचाने का काम करने वाले हाकर सुबह चार बजे ही अखबार सेंटर पहुंच जाते हैं. साल के 365 दिनों बिना किसी अवकाश के लोगों तक खबरें पहुंचाने वाले इन कर्मवीरों के लिए यह एक छोटा सा सम्मान है.

कड़ाके की ठंड में जारी सेवा

हाकर हर सुबह ठंडी हवाओं के बीच अपना कर्तव्य निभाते हैं. रविराज ने बताया कि फाउंडेशन का यह कदम उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक प्रयास है. उन्होंने कहा, "हमारा उद्देश्य न केवल इनकी सेवा करना है, बल्कि यह संदेश देना है कि ऐसे कर्मवीर हर सम्मान के हकदार हैं."

फाउंडेशन का सामाजिक दायित्व

महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन हमेशा से सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाता रहा है. फाउंडेशन ने विभिन्न मौकों पर गरीबों को कंबल, भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की है. हाकरों को कंबल वितरण के कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि फाउंडेशन जरूरतमंदों के साथ खड़ा है.

कार्यक्रम में हाकरों ने फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पहल ने उन्हें सर्दी से राहत दिलाई है. रविराज ने भरोसा दिलाया कि फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments