बताया कि बिहार सरकार ने "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना के साथ एक खेल मंत्रालय का गठन किया है, जो खिलाड़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह खोलता है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किला मैदान से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलें, यह समय आ गया है.
- बक्सर के किला मैदान पर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत
- गया ने भोजपुर को 19 रनों से हराया, गौतम की 81 रनों की पारी रही निर्णायक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के ऐतिहासिक किला मैदान पर 19वीं फेज मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भव्य तरीके से हुआ. जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह टूर्नामेंट युवाओं के जोश और प्रतिभा को देखने का शानदार अवसर है. उन्होंने कहा कि बक्सर की टीम पूरी मजबूती से अपनी दावेदारी पेश करेगी. आरा, गया और अन्य टीमों के लिए उन्होंने उम्मीद जताई कि वे भविष्य में राज्य और देश का प्रतिनिधित्व करेंगे और आईपीएल में खेलने का सपना साकार करेंगे.
उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने "मेडल लाओ, नौकरी पाओ" योजना के साथ एक खेल मंत्रालय का गठन किया है, जो खिलाड़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य की राह खोलता है. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक किला मैदान से प्रतिभाशाली खिलाड़ी निकलें, यह समय आ गया है. बक्सर में आयोजित इस क्रिकेट प्रतियोगिता का स्तर बढ़ गया है, और किला मैदान की साज-सज्जा देखकर उन्होंने खुशी व्यक्त की.
गया ने दिखाया दम, भोजपुर को हराया
प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में गया की टीम ने भोजपुर को 19 रनों से हराया. गया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 7 विकेट पर 194 रन बनाए. गौतम ने शानदार 81 रनों की पारी खेली. राहुल ने 46 और आलोक ने 37 रन बनाए. भोजपुर के गेंदबाज राहुल ने 3 विकेट लिए, जबकि तरुण ने 2 और परमजीत एवं श्री ने 1-1 विकेट लिए.
जवाब में भोजपुर की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल दिखाया लेकिन 21 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन ही बना सकी. तरुण ने 50, हिमांशु ने 31 और सागर ने 29 रन बनाए. गया के आदित्य ने 3 विकेट चटकाए, जबकि वाचस्पति, विक्की और गौतम ने 1-1 विकेट हासिल किए.
गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति
समारोह में गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. उन्होंने दिवंगत फ़ैज़ अहमद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं.
इस दौरान मंच पर प्रमुख बुद्धिजीवी और राजनेता जैसे राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडेय, रेड क्रॉस सचिव डॉ. श्रवण तिवारी, भाजपा उपाध्यक्ष मनोज पांडेय, संजय सिंह, इंद्र प्रताप सिंह, डॉ. तनवीर फरीदी, डॉ महेन्द्र प्रसाद, सत्यदेव प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित थे.
प्रायोजन और पुरस्कार
टूर्नामेंट के प्रायोजक पाहवा होंडा और माखनभोग हीरो ने खिलाड़ियों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए. अंपायरों को हेलमेट प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया.
आगे की उम्मीदें
जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने न केवल बक्सर के खिलाड़ियों को मंच दिया है बल्कि इससे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. प्रतियोगिता का अगला मुकाबला पटना और गाजीपुर के बीच होगा.
0 Comments