वीडियो : विश्वामित्र सेना ने बच्चों के बीच बाटी खुशियां, मनाया मकर संक्रांति का त्यौहार

कहा कि सनातन संस्कृति से जुड़े सभी त्योहारों को उनके साथियों द्वारा सेवा बस्तियों में जाकर मनाया जाता है. यह आयोजन सेना के मूल सिद्धांत 'मानव सेवा परमो धर्म' को निभाते हुए किया गया है. 











                                           


- मकर संक्रांति के अवसर पर बच्चों में वितरित किया गया चूड़ा, गुड़ और मिठाइयां
- सेवा बस्तियों में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया गया खाद्य सामग्री वितरण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर में विश्वामित्र सेना द्वारा मकर संक्रांति का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर सेना के सदस्यों ने बक्सर के विभिन्न स्थानों पर चलाए जा रहे नि:शुल्क शिक्षा केंद्रों के बच्चों के बीच चूड़ा गुड़, तिलकुट और मिठाइयां वितरित की.

विश्वामित्र सेना के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने इस अवसर पर कहा कि सनातन संस्कृति से जुड़े सभी त्योहारों को उनके साथियों द्वारा सेवा बस्तियों में जाकर मनाया जाता है. यह आयोजन सेना के मूल सिद्धांत 'मानव सेवा परमो धर्म' को निभाते हुए किया गया है. उन्होंने बताया कि मकर संक्रांति के इस खास मौके पर, बच्चों के चेहरे पर खुशी देखना बेहद संतोषजनक है.

सेना के द्वारा बक्सर सेवा बस्तियों में चल रहे सभी निशुल्क शिक्षा केंद्रों, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के केसठ शिक्षा केंद्र पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में खाद्य सामग्री का वितरण भी किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद बच्चों को खुशियों का अहसास कराना था.

कार्यक्रम में शाहाबाद संयोजक रविराज, मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, ब्रह्मपुर संयोजक हरिशंकर दूबे, शिक्षा संयोजक धीरज सिंह, विजय शंकर सिंह, शिक्षिका मधुबाला, कविता कुमारी, शिवजी महतो, करण, विकास, सोनू गुप्ता, विमल श्रीवास्तव, विनोद सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित रहे. सभी ने मिलकर इस खास अवसर को और भी यादगार बना दिया.

विश्वामित्र सेना की यह पहल न केवल बच्चों को खुशी प्रदान करने का काम कर रही है, बल्कि समाज में सद्भाव और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दे रही है.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments