उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि बक्सर के लोगों के आत्मसम्मान की लड़ाई है. राजकुमार चौबे ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से इस उद्देश्य के लिए कार्यरत हैं और फिलहाल उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है.
- बक्सर में सांस्कृतिक स्थलों के विकास की मांग
- आश्रम निर्माण को लेकर सरकार से अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सांस्कृतिक धरोहरों को संरक्षित करने के उद्देश्य से महर्षि विश्वामित्र फाउंडेशन ने सरकार से सभी प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों के विकास, विश्वामित्र कॉरिडोर का निर्माण तथा धार्मिक स्थलों के पास आश्रम निर्माण की मांग की है. बक्सर को उसका प्राचीन गौरव वापस दिलाया जाएगा. फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक राजकुमार चौबे ने दरहपुर एनएच-922 स्थित एक कैफे में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य बक्सर की सांस्कृतिक विरासत को संजोना और उसे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. इसके लिए हर लड़ाई लड़ी जाएगी.
उन्होंने कहा, "यह लड़ाई केवल हमारी नहीं है, बल्कि पूरे बक्सर के स्वाभिमान की लड़ाई है. जब जिले में नेतृत्व का अभाव है तो सांस्कृतिक विकास कैसे संभव होगा? यहां जो भी आता है, केवल अपने हितों की पूर्ति करता है. बाहर से आए लोग बक्सर के विकास के लिए कुछ नहीं करते."
कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा नहीं :
उन्होंने बक्सर की उपेक्षा और साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के सांस्कृतिक विकास में बाधा डालने वाले तत्व हमेशा सक्रिय रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लड़ाई व्यक्तिगत नहीं है, बल्कि बक्सर के लोगों के आत्मसम्मान की लड़ाई है. राजकुमार चौबे ने कहा कि वह पिछले छह वर्षों से इस उद्देश्य के लिए कार्यरत हैं और फिलहाल उनकी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है. उन्होंने बक्सर के हर नागरिक को बक्सर के उत्थान के लिए आगे आने की अपील की है.
खुले में मांस व्यापार हो बंद :
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सभी राजनीतिक दलों ने बक्सर को छलने का काम किया है. धार्मिक स्थलों के पास मांस-मछली की दुकानों पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने इसे गलत करार दिया. राजकुमार चौबे ने कहा, "हम चाहते हैं कि बक्सर का विकास अयोध्या की तर्ज पर किया जाए."
प्रेस कांफ्रेंस में शाहाबाद संयोजक रविराज, राष्ट्रीय मीडिया कॉर्डिनेटर अशोक उपाध्याय, विश्वामित्र सेवा के जिला अध्यक्ष कृष्ण शर्मा, अभिषेक राय, अनिल राय और अभिमन्यु राय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. सभी ने बक्सर की सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई.
0 Comments