हत्या या आत्महत्या? पेड़ से लटका मिला 12 वर्षीय बालक का शव

ग्रामीणों ने आशंका जताई कि 12 साल का बालक आत्महत्या नहीं कर सकता, इसलिए यह हत्या का मामला हो सकता है. वहीं, परिवार का कहना है कि न तो घर में कोई ऐसी परिस्थिति थी जिससे अशोक आत्महत्या करे और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी.











                                           


  • गांव में फैली सनसनी, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के चुन्नी गांव में मंगलवार की सुबह 12 वर्षीय बालक का शव गांव के बगीचे में एक पेड़ से लटका मिला. मृतक की पहचान बाबूलाल गोंड के पुत्र अशोक गोंड के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया.

घटना के बाबत प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अशोक सोमवार दोपहर करीब 3 बजे घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने पहले उसे खुद ढूंढने की कोशिश की और फिर गांव में चल रहे एक शादी समारोह में भी उद्घोषणा कराई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. अगली सुबह जब कुछ ग्रामीण शौच के लिए बागीचे की तरफ गए, तो उन्होंने बालक का शव पेड़ से लटका देखा और इसकी सूचना परिजनों को दी.

भाई से हुआ था विवाद, उठे सवाल

मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतक के बड़े भाई संकट मोचन गोंड ने बताया कि घटना के दिन अशोक का उनके मंझले भाई गुड्डू से झगड़ा हुआ था. अशोक 20 किलो चावल बेचने जा रहा था, जिस पर गुड्डू ने उसे रोक लिया और थप्पड़ मार दिया. हालांकि, इस घटना के बाद अशोक घर लौटा और सामान्य रूप से परिवार से बातचीत भी करता रहा.

हत्या या आत्महत्या? पुलिस कर रही जांच

घटना के बाद ग्रामीणों ने आशंका जताई कि 12 साल का बालक आत्महत्या नहीं कर सकता, इसलिए यह हत्या का मामला हो सकता है. वहीं, परिवार का कहना है कि न तो घर में कोई ऐसी परिस्थिति थी जिससे अशोक आत्महत्या करे और न ही उसकी किसी से कोई दुश्मनी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही पुलिस

मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या, दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है और सभी संभावित एंगल पर पड़ताल जारी है.












Post a Comment

0 Comments