यूट्यूब से सीखा कार्टून आर्ट, बक्सर का रोहित गढ़ रहा शानदार किरदार

हाल ही में, रोहित ने बक्सर की अपर समाहर्ता, कुमारी अनुपम सिंह, का एक सुंदर कार्टून बनाकर उन्हें भेंट किया. उनकी इस रचना ने न केवल अनुपम सिंह को प्रभावित किया, बल्कि उन्होंने रोहित की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.










                                           



अपर समाहर्ता का कार्टून बनाकर भेंट किया, मिली सराहना

बचपन से था चित्रकला में रुझान, अब बनाना चाहता है करियर

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार के एक होनहार छात्र, रोहित कुमार गुप्ता, ने अपनी कला प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया है. धीरज कुमार के पुत्र रोहित, जो वर्तमान में बी.ए. द्वितीय वर्ष के छात्र हैं, ने बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण के कार्टून कैरेक्टर बनाने में महारत हासिल की है. उन्होंने यूट्यूब और अन्य ऑनलाइन संसाधनों की मदद से इस कला को सीखा और निखारा है.

हाल ही में, रोहित ने बक्सर की अपर समाहर्ता, कुमारी अनुपम सिंह, का एक सुंदर कार्टून बनाकर उन्हें भेंट किया. उनकी इस रचना ने न केवल अनुपम सिंह को प्रभावित किया, बल्कि उन्होंने रोहित की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की.

बचपन से था कार्टून बनाने का शौक

रोहित बताते हैं कि बचपन से ही उन्हें कार्टून बनाने का शौक था. उन्होंने अपने इस जुनून को आगे बढ़ाने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया और विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से सीखकर अपनी कला को संवारा. उनका सपना है कि वे इस क्षेत्र में आगे बढ़ें और एक पेशेवर कार्टूनिस्ट बनें.

रोहित के पिता, धीरज कुमार, जो 'बिहार न्यूज़' के पत्रकार हैं, अपने पुत्र की इस उपलब्धि से गर्वित महसूस करते हैं. उन्होंने कहा, "कलात्मक क्षेत्र में रोहित की इस सफलता ने हमें गर्वित किया है. उसने अपनी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है."

युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा

बिहार में कला और संस्कृति की समृद्ध परंपरा रही है, और रोहित जैसे युवा इस परंपरा को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं. उनकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है जो सीमित संसाधनों के बावजूद अपने सपनों को साकार करने का प्रयास कर रहे हैं.

रोहित की यह यात्रा यह दर्शाती है कि यदि मन में दृढ़ संकल्प और सीखने की ललक हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है. उनकी कहानी न केवल बक्सर या बिहार, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है.










Post a Comment

0 Comments