नगर थाने के पास बड़ी चोरी, मोबाइल दुकान से 4 लाख के मोबाइल और नकदी ले उड़े चोर

सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए. सारा सामान बिखरा पड़ा था और दराज में रखे नकदी व कीमती मोबाइल फोन गायब थे. ऊपर देखने पर पता चला कि चोरों ने दुकान की टिन की छत काटकर भीतर प्रवेश किया था.










                                           


  • छत काटकर दुकान में घुसे चोर, व्यापारियों में आक्रोश
  • सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर. नगर थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने एक मोबाइल दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान की छत काटकर भीतर प्रवेश किया और वहां से एक लाख रुपये नकद समेत करीब चार लाख रुपये के मोबाइल चोरी कर फरार हो गए. इस घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों में दहशत और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है.

दुकानदार राजकुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह शनिवार रात करीब 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे. रविवार सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए. सारा सामान बिखरा पड़ा था और दराज में रखे नकदी व कीमती मोबाइल फोन गायब थे. ऊपर देखने पर पता चला कि चोरों ने दुकान की टिन की छत काटकर भीतर प्रवेश किया था.

पुलिस गश्ती पर उठे सवाल

नगर थाना के इतने नजदीक हुई इस बड़ी चोरी से व्यापारियों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस गश्ती के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभाती है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस अपराध पर काबू पाने में नाकाम साबित हो रही है.

सीसीटीवी फुटेज से मिलेगा सुराग

घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पीड़ित दुकानदार की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द ही चोरों तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा.











Post a Comment

0 Comments