मनोज कुमार रात में अचानक घर से निकल गया. कुछ देर बाद वह तालाब में कूद गया. स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की.
- -रात दो बजे तालाब में कूदने की गुत्थी बनी पहेली
- पुलिस ने शव बरामद कर जांच में जुटी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव नगर के छठिया पोखरा तालाब में डूबने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना बीती रात लगभग दो बजे की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, छठिया पोखरा मठिया निवासी बुद्धू प्रसाद का 40 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार रात में अचानक घर से निकल गया. कुछ देर बाद वह तालाब में कूद गया. स्थानीय लोगों ने जब यह देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव की तलाश शुरू की.
घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ जुट गई. लोग यह जानने को उत्सुक थे कि युवक रात के अंधेरे में तालाब में कैसे गिरा या उसने खुद छलांग लगाई. हालांकि, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी है. परिजनों के अनुसार, मनोज रात को घर से क्यों निकला, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं, इस घटना को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर जारी है. पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है.
0 Comments