जिले को 476.02 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान 73 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. इनमें 350.13 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का उद्घाटन और 125.89 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
- मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा में जिले को मिली 73 योजनाओं की सौगात
- 476 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के तहत बक्सर जिले को 476.02 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस दौरान 73 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया. इनमें 350.13 करोड़ रुपये की लागत से 41 योजनाओं का उद्घाटन और 125.89 करोड़ रुपये की लागत से 32 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है.
मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन और शिलान्यास की गई प्रमुख योजनाएं
जल आपूर्ति और स्वच्छता परियोजनाएं:
- सिमरी बहुग्रामी जलापूर्ति योजना (202.70 करोड़ रुपये): इस योजना से सिमरी प्रखंड के 214 वार्डों के 36,760 घरों में आर्सेनिक मुक्त गंगा जल की आपूर्ति होगी.
- जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत तालाब जीर्णोद्धार (2.10 लाख रुपये): चौगांई और सूरज इटाढ़ी में तालाबों के संरक्षण के लिए अनुदान राशि हस्तांतरित.
परिवहन और आधारभूत संरचना:
- बक्सर-कोइलवर गंगा तटबंध सुदृढ़ीकरण (181.26 करोड़ रुपये): बक्सर, चक्की, सिमरी, ब्रह्मपुर सहित 6 लाख की आबादी को लाभ.
- बक्सर गोलंबर से ज्योति प्रकाश चौक तक फोरलेन सड़क (41.52 करोड़ रुपये): 3 किलोमीटर लंबी सड़क चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य.
- बक्सर-उत्तर प्रदेश संपर्क मार्ग विस्तार (40.50 करोड़ रुपये): वीर कुंवर सिंह सेतु पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान.
आवास और पंचायत विकास:
- राजपुरकलां पंचायत में पंचायत सरकार भवन का निर्माण: मुख्यमंत्री ने भवन का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायजा लिया.
- मनरेगा योजना के तहत नक्षत्र वाटिका का निर्माण: पंचायत सरकार भवन परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए विशेष पहल.
पर्यटन विकास:
- रामरेखा घाट पर्यटन विकास (13.24 करोड़ रुपये): एक्सपीरियंस सेंटर, रेस्टोरेंट और संपर्क पथ का शिलान्यास.
- बक्सर गोलंबर में बजट होटल का निर्माण (24.56 करोड़ रुपये): पर्यटन विभाग द्वारा होटल विश्वामित्र विहार परिसर में नया बजट होटल बनेगा.
महिला सशक्तिकरण और आजीविका योजनाएं:
- 12,743 जीविका समूहों को 129.75 करोड़ रुपये का अनुदान.
- सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 703 परिवारों को 2.66 करोड़ रुपये.
- मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में 1.60 करोड़ रुपये का चेक वितरित.
- ई-रिक्शा वितरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं की शुरुआत.
मुख्यमंत्री की जीविका दीदियों से बातचीत
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2005 में सरकार बनने के बाद बिहार में स्वयं सहायता समूहों का विस्तार किया गया. जीविका परियोजना को विश्व बैंक से ऋण लेकर शुरू किया गया और अब यह पूरे राज्य में महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रही है. जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और बताया कि अब वे अपनी पहचान खुद बना रही हैं.
मुख्यमंत्री के साथ अन्य गणमान्य लोग
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, नगर विकास मंत्री नितिन नवीन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री नीरज कुमार सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, पूर्व मंत्री अजीत चौधरी, बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
0 Comments