वीडियो : नीतीश कुमार के स्वागत में लगे गमलों की लूट, लोगों में मची होड़

नीतीश कुमार अतिथिगृह से निकले, वैसे ही लोगों ने स्वागत के लिए लगाए गए फूलों के गमलों को उठाना शुरू कर दिया. कुछ ही मिनटों में सैकड़ों गमले लापता हो गए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद हर कोई अचंभित है.










                                           


- मुख्यमंत्री के जाते ही गमले लूट ले गए लोग
- नगर परिषद के लिए बनी समस्या, किराये पर लिए गए थे गमले

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के नगर थाना क्षेत्र में जिला अतिथिगृह के पास का एक दृश्य हर किसी को हैरान कर देने वाला रहा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमलों को स्थानीय लोगों ने चंद सेकंड में लूट लिया. वहां मौजूद सरकारी कर्मी और अन्य लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही गमले गायब हो गए.

मुख्यमंत्री के जाते ही लोगों में गमले उठाने की होड़ मच गई. जैसे ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अतिथिगृह से निकले, वैसे ही लोगों ने स्वागत के लिए लगाए गए फूलों के गमलों को उठाना शुरू कर दिया. कुछ ही मिनटों में सैकड़ों गमले लापता हो गए. यह घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सामने आने के बाद हर कोई अचंभित है.

नगर परिषद के लिए बनी चुनौती

सूत्रों के अनुसार, नगर परिषद ने स्थानीय नर्सरी से ये गमले किराये पर लिए थे. अब उनके भुगतान को लेकर विभाग में खींचतान शुरू हो गई है. इस पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि "कुछ गमले किराये पर लिए गए थे, जबकि कुछ स्थायी रखने के लिए खरीदे गए थे."

स्थानीय लोगों ने की निंदा

इस घटना पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. स्थानीय निवासी एवं लोक अभियोजक नंद गोपाल प्रसाद ने कहा, "यह ओछी मानसिकता का परिचायक है. जहां खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री आए हों, वहां इस तरह की हरकत करना बिल्कुल गलत है. समाज में आ रही इस गिरावट को लेकर सभी को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है."

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments