वीडियो : जिले की प्रगति देखने पहुंचे सीएम ने दी करोड़ों की विकास योजनाओं की सौगात

मुख्यमंत्री तकरीबन 10:20 पर केशोपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे इसके बाद उन्होंने परसनपाह में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामरेखा घाट पहुंचे यहां उन्होंने घाट का निरीक्षण किया तथा एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया. 










                                           


- यात्रा को लेकर नेताओं ने रख अपने-अपने मत
- योजनाओं का निरीक्षण करने के बाद समाहरणालय में समीक्षा बैठक कर रहे मुख्यमंत्री

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड के केशोपुर बहुग्रागी जलापूर्ति प्लांट का उ‌द्घाटन एवं जिला अंतर्गत अन्य विकास योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन/शिलान्यास तथा विभिन्न विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण किया गया.

इसके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री तकरीबन 10:20 पर केशोपुर हेलीकॉप्टर से पहुंचे इसके बाद उन्होंने परसनपाह में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया. जिसके बाद वह सड़क मार्ग से रामरेखा घाट पहुंचे यहां उन्होंने घाट का निरीक्षण किया तथा एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया. 

रामरेखा घाट पर उन्होंने गंगा घाट का निरीक्षण किया उसके विकास के लिए योजनाएं बनाने की बात कही, साथ ही घाट पर उनका स्वागत करने के लिए खड़े कलाकारों का भी उन्होंने अभिनन्दन किया. मौके पर नगर परिषद की सभापति कमरुन निशा फरीदी ने सीएम को तस्वीर भेंट की. मौके पर रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे.

वहां से वह सर्किट हाउस पहुंचे, कुछ देर विश्राम तथा अल्पाहार के पश्चात उन्होंने कुछ विशेष नेताओं से मुलाकात की और फिर समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए समाहरणालय को रवाना हो गए.

बक्सर के विकास के लिए आवश्यक है प्रगति यात्रा : संतोष निराला, पूर्व परिवहन मंत्री

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला ने बक्सर के विकास के लिए आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पहली यात्रा पर नहीं निकले हैं बल्कि वह नियमित रूप से यात्रा कर बिहार की प्रगति के बारे में जानकारी लेते रहते हैं या पूछे जाने पर की क्या यह चुनावी यात्रा है उन्होंने कहा ऐसा कुछ भी नहीं है. मुख्यमंत्री विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने पहुंचे.

प्रगति नहीं यह दुर्गति यात्रा : मुन्ना तिवारी, सदर विधायक

सदर विधायक संजय कुमार तिवारी और मुन्ना तिवारी ने कहा की मुख्यमंत्री की है यात्रा प्रगति नहीं बल्कि दुर्गति यात्रा है. उन्होंने कहा कि यह कैसी यात्रा जिसमें वह लोगों से मुलाकात भी नहीं कर रहे हैं. लोगों से मिलने जा रहे हैं लेकिन उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा. ऐसे में कहीं ना कहीं लगता है कि वह जमीनी हकीकत देखना ही नहीं चाहते.

विकास योजनाओं के उद्घाटन से जिले की होगी प्रगति : विजय मिश्रा

भाजपा नेता विजय मिश्रा ने कहा है केशोपुर जल शोधन संयंत्र के निर्माण के साथ ही सिमरी के साथ पूरे जिले के लिए जो विकास योजनाएं लाई गई है वह काबिल - ए - तारीफ और इसके लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद के पात्र हैं.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments