मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा से खुलेंगे जिले के प्रगति के द्वार : डॉ श्रवण कुमार तिवारी

कहा है कि यह दौरा जिले के विकास की गति को तेज करने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे बक्सर जिले की प्रगति के द्वार खुलेंगे.











                                           


  • विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री
  • प्रशासन ने की व्यापक तैयारियां, जनता में उत्साह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर श्रवण कुमार तिवारी ने कहा है कि यह दौरा जिले के विकास की गति को तेज करने में सहायक होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान कई विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, जिससे बक्सर जिले की प्रगति के द्वार खुलेंगे.

इस यात्रा को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, ताकि मुख्यमंत्री का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

बक्सर में मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर आम जनता में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले में विकास कार्यों को और गति मिलेगी.












Post a Comment

0 Comments