जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यात्रा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
![]() |
कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते डीएम-एसपी तथा अन्य अधिकारी |
- पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे मुख्यमंत्री
- विभिन्न अधिकारियों को दी गई कार्यक्रम से जुड़ी अलग-अलग जिम्मेदारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा और यात्रा कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली है. डीएम अंशुल अग्रवाल और एसपी शुभम आर्य ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.
कार्यक्रम स्थल पर एंबुलेंस अग्निशमन के वहां भी रहेंगे तथा मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान वाले मार्ग पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे इसके अतिरिक्त कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री के नजदीक जाने की कोशिश करने वाले स्थानीय नेताओं को अनुमति नहीं होगी. कुछ खास नेता अथवा व्यक्ति ही उचित पहचान पत्र दिखाकर मुख्यमंत्री से मिल पाएंगे. कार्यक्रम स्थल के आसपास जो भी लोग जमा होंगे मुख्यमंत्री के आगमन के तकरीबन 1 घंटे पूर्व ही उनकी तलाशी लेने के बाद उन्हें वहां प्रवेश की अनुमति मिलेगी.
मुख्यमंत्री तथा अन्य वीवीआईपी लोगों के भोजन की जांच करेंगे खाद्य निरीक्षक :
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री तथा अन्य वीवीआईपी लोगों को भरोसा जाने वाला जलपान भी जांच के दायरे में रहेगा. इसकी जांच खाद्य निरीक्षक करेंगे. आवश्यक वाहन जहां जिला परिवहन पदाधिकारी उपलब्ध कराएंगे वहीं मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल वाहनों की जांच मोटर वाहन निरीक्षक करेंगे. वीवीआइपी वाहनों की पार्किंग के लिए भी बेहतर व्यवस्था सभी कार्यक्रम स्थलों पर की जाएगी.
क्विक रिस्पांस टीम रहेगी मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों पर होगी नजर
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए डुमरांव तथा बक्सर दोनों अनुमंडल में क्विक रिस्पांस टीम भी मौजूद रहेगी. कार्यक्रम स्थल के आसपास के भवनों की जांच की जाएगी साथ ही कार्यक्रम स्थल के आसपास वीडियोग्राफी भी होती रहेगी संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में सुरक्षा कर्मी तैनात होंगे.
10 बजकर 20 मिनट पर दियारा इलाके में उतरेगा मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर सुबह 10:20 बजे केशोपुर पंचायत के हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वे सीधे बहुग्रामीण जलापूर्ति प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास होगा, और मुख्यमंत्री विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद वे 10:50 बजे कोईलवर तटबंध के लिए रवाना होंगे, जहां निरीक्षण के उपरांत पंचायत सरकार भवन राजपुर कलां परसनपाह पहुंचेंगे. यहां वे मनरेगा योजना के तहत निर्मित नक्षत्र वाटिका का अवलोकन करेंगे.
11:40 बजे मुख्यमंत्री बक्सर गोलंबर पहुंचेंगे, जहां बिहार स्टेट टूरिज्म डिपार्मेंट द्वारा प्रस्तावित विश्वामित्र होटल के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे. इसी स्थान से ज्योति प्रकाश चौक तक प्रस्तावित सड़क चौड़ीकरण कार्य और गंगा ब्रिज परियोजना के विस्तारीकरण का निरीक्षण भी किया जाएगा. इसके बाद 11:55 बजे वे रामरेखा घाट पहुंचकर बिहार स्टेट टूरिस्ट डिपार्मेंट द्वारा प्रस्तावित पर्यटकीय सुविधाओं के विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे.
प्रशासनिक समीक्षा बैठक के बाद होगा यात्रा का समापन
मुख्यमंत्री दोपहर 12:05 बजे जिला परिसदन, बक्सर पहुंचेंगे, जहां वे कुछ देर विश्राम करेंगे. इसके बाद 1:00 बजे समाहरणालय सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक होगी, जिसमें जिले के विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री 2:00 बजे आइटीआई मैदान स्थित हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे और 2:05 बजे हेलिकॉप्टर से पटना रवाना होंगे. प्रगति यात्रा के सफल समापन की तैयारी में जिला स्तरीय सभी अधिकारी देर रात तक मशक्कत करते देखे गए.
0 Comments