प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एस.के. मिश्रा की जयंती पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बताया कि यह कार्यक्रम समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला.

स्वास्थ्य शिविर में जांच करने एमएलसी जीवन कुमारY
 










                                           


- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में लगा फ्री हेल्थ कैंप
- एमएलसी जीवन कुमार ने कार्यक्रम में की शिरकत

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रसिद्ध गणितज्ञ प्रो. एस.के. मिश्रा की 81वीं जयंती के अवसर पर महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. यह शिविर मेदांता पटना के सहयोग से आयोजित हुआ, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया. आयोजन में वास्तु विहार बक्सर भी सह-आयोजक की भूमिका में रहा.

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और विभिन्न बीमारियों की जांच करवाई. मेदांता पटना के चिकित्सकों ने हृदय रोग, मधुमेह, नेत्र रोग, रक्तचाप समेत कई अन्य बीमारियों की जांच की और मरीजों को उचित सलाह दी. शिविर में वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए विशेष प्रावधान किया गया था, जिससे वे आसानी से अपनी जांच करा सके.

इस अवसर पर 'प्रो. एस.के. मिश्रा गौरव सम्मान समारोह' का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी जीवन कुमार शामिल हुए. उन्होंने प्रो. एस.के. मिश्रा के योगदान को याद करते हुए कहा कि वे शिक्षा जगत की अनमोल धरोहर थे, जिनकी उपलब्धियां आज भी समाज को प्रेरित करती हैं. उन्होंने ऐसे आयोजनों को समाज के लिए लाभकारी बताया और भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने की बात कही.

इस आयोजन के संबंध में प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह, अध्यक्ष, प्रो. एस.के. मिश्रा फाउंडेशन, बक्सर ने बताया कि यह कार्यक्रम समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से लोगों को जरूरी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का अवसर मिला. मेदांता की मेडिकल टीम में डॉक्टर कुमार राहुल रोहित, आदित्य चौधरी कुंदन कुमार आदि शामिल रहे.

कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक, चिकित्सक और समाजसेवी उपस्थित रहे. जिनमें एमवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रसूंजय कुमार सिन्हा के साथ ही डॉ अमित मिश्रा, ई.निशीत मिश्रा, डॉ राजेश मिश्रा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, प्रोफेसर भरत कुमार, नंद कुमार तिवारी प्रमुख रहे. आयोजन समिति ने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लें ताकि समाज में स्वास्थ्य और शिक्षा को लेकर जागरूकता फैलाई जा सके. बाद में एमएलसी जीवन कुमार तथा अन्य गणमान्य लोगों ने डॉ एस के मिश्रा के घर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की, दिवंगत प्रोफेसर की पत्नी से आशीर्वाद लिया तथा स्वजनों से मुलाकात की.












Post a Comment

0 Comments