बक्सर जिला क्रिकेट लीग 9 फरवरी से शुरु

बताया कि इस बार जूनियर डिवीजन में 7 टीमें मैदान में उतरेंगी. इनकी टाई-शीट तैयार हो चुकी है, लेकिन इसे दसवीं की बोर्ड परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा. जूनियर डिवीजन में भी हर टीम को चार-चार मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा.










                                           


  • सीनियर डिवीजन में 11 टीमें भिड़ेंगी, रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद
  • जूनियर डिवीजन की टाई-शीट बोर्ड परीक्षा के बाद होगी जारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है! बक्सर जिला क्रिकेट लीग का रोमांच एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. 9 फरवरी 2025 से आईटीआई मैदान पर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत होगी. बक्सर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस लीग में इस बार सीनियर डिवीजन में 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है.

हर ग्रुप की टीमें चार-चार मैच खेलेंगी और फिर अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली दो-दो टीमें सुपर लीग में प्रवेश करेंगी. इसके बाद चारों टीमें आमने-सामने होंगी और लीग चैंपियनशिप के खिताब के लिए जोरदार भिड़ंत होगी.

जूनियर डिवीजन में भी तगड़ा मुकाबला

संयोजक विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस बार जूनियर डिवीजन में 7 टीमें मैदान में उतरेंगी. इनकी टाई-शीट तैयार हो चुकी है, लेकिन इसे दसवीं की बोर्ड परीक्षा के बाद जारी किया जाएगा. जूनियर डिवीजन में भी हर टीम को चार-चार मुकाबले खेलने का मौका मिलेगा, जिससे युवा खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा.

क्रिकेट प्रेमियों के लिए रोमांचक सीजन

बक्सर जिला क्रिकेट लीग हमेशा से युवा खिलाड़ियों के लिए शानदार मंच रहा है, जहां वे अपनी प्रतिभा दिखाकर आगे बढ़ सकते हैं. इस बार भी क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त मुकाबले देखने को मिलेंगे. टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर हैं, और अब इंतजार है तो बस 9 फरवरी का, जब क्रिकेट का ये महासंग्राम शुरू होगा!












Post a Comment

0 Comments